लग्जरी लाइफ छोड़ बांद्रा की गलियों में घूम रहीं Ananya Pandey, लिए स्ट्रीट फूड के मजे, खिंचाई Photos

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपना संडे बिताने इस बार बांद्रा की सैर पर निकलीं. बांद्रा की गलियों की खाक छानती एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों संग स्ट्रीट फूड एंजॉय किया और कॉफी पी. अनन्या ने कई फोटोज अपलोड की, जहां सड़क किनारे बैठी बिल्ली और दीवार पर बनी इमेज ने उनका ज्यादातर ध्यान खींचा.

Advertisement
अनन्या पांडे अनन्या पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

हाल ही में हमने आपको अमिताभ बच्चन की लाडली नव्या नवेली नंदा का डाउन-टू-अर्थ अंदाज दिखाया था. नव्या भोपाल अपनी नानी जया बच्चन के साथ पहुंची थीं. जहां स्ट्रीट फूड एंजॉय किया था, वहीं सड़क किनारे बाल तक कटवाए थे. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी अपनी संडे कुछ अलग तरह से मनाने निकल पड़ी हैं. अनन्या मुंबई से बाहर तो नहीं गईं, लेकिन गलियों का मजा भरपूर लिया. 

Advertisement

बांद्रा की सड़कों पर अनन्या
अनन्या पांडे मुंबई के बांद्रा की सड़कों पर चिल करती, स्ट्रीट फूड का मजा लेती दिखाई दीं. अक्सर महंगी कार में घूमने वालीं अनन्या ने इस बार बांद्रा की सड़कों को एक्सप्लोर करने के लिए स्कूटी का सहारा लिया. इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर कर अनन्या ने लिखा- रविवार की दोपहर को बांद्रा की सड़कों पर घूमने जैसा कुछ नहीं है. 

अनन्या अपने इस हैंगआउट की कई झल्कियां दिखाईं. पहली फोटो में अनन्या स्ट्रीट साइज चीज सैंडविच खाती दिखीं. वहीं बाद की फोटोज में एक्ट्रेस कॉफी एंजॉय करती, बांद्रा की सड़कों पर दोस्तों के साथ वॉक करती फोटोज भी शेयर की. अनन्या ने लग्जरी छोड़ एक दिन दोस्तों के साथ आम जिंदगी को जीने का लुत्फ उठाया. एक्ट्रेस ने अपने साथ-साथ बिल्ली, गली, और ग्राफिटी वाली दीवार की फोटो भी शेयर की. जिसपर लिखा था- औरत बनने का स्ट्रगल नहीं बल्कि औरत होने का पॉवर है.

Advertisement

 

क्रॉप टॉप-कार्गो पैंट्स में अनन्या

अनन्या के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस एकदम कैजुअल और चिक लुक में नजर आई. अनन्या ने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ कार्गों पैंट्स मैच किया था, वहीं ब्लू डेनिम कैप भी पहनी थी. कानों में इविल आई इयररिंग्स के साथ स्लिंग बैग मैच किया था. इस लुक में अनन्या बिल्कुल कॉलेज गर्ल जैसी लगीं. एक्ट्रेस की इन फोटोज पर कई सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया. 

सुहाना खान जो कि अनन्या की बेस्ट फ्रेंड मानी जाती है, ने रिएक्ट कर लिखा- मुझे भी ले चलो. वहीं माहिप कपूर ने अनन्या को खाते हुए देखकर लिखा- यम्म. साथ ही रिया कपूर और लीजा मिश्रा ने अनन्या को क्यूटी कहा. अनन्या के इस अंदाज पर फैंस भी फिदा नजर आए. एक यूजर ने लिखा- आप बिल्कुल डॉल जैसी लग रही हो. वहीं कई और यूजर ने अनन्या को गॉर्जियस कहा. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अनन्या विजय देवरकोंडा के साथ बिग बजट फिल्म लाइगर में नजर आई थीं. फिलहाल उनके खाते में खो गए हम कहां और ड्रीमगर्ल 2 फिल्म हैं. खो गए हम कहां में अनन्या के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी होंगे. वहीं ड्रीमगर्ल 2 पर कास्ट फाइनल होना अभी बाकी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement