कटरीना संग पहला एड शूट, पूरा दिन किया एक्ट्रेस का इंतजार, आदित्य ने याद किया किस्सा

शुरुआती दिन याद करते हुए आदित्य ने बताया कि एड शूट के लिए उन्होंने पूरा दिन कटरीना का इंतजार किया था. हालांकि आदित्य ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि कटरीना सेट पर देर से आई थीं. शायद उन्हें इसी समय सेट पर बुलाया गया हो. हालांकि, बाद में आदित्य और कटरीना ने साथ में फिल्म की, जिसका नाम था 'फितूर'. आज दोनों अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement
कटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर कटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर का करियर ग्राफ इंडस्ट्री में कुछ खास नहीं रहा. आदित्य ने जो काम इंडस्ट्री में किया, अपनी मेहनत और लगन से किया. हाल ही में आदित्य की फिल्म 'गुमराह' का ट्रेलर रिलीज हुआ. मर्डर मिस्ट्री बेस्ड इस फिल्म में आदित्य, मृणाल ठाकुर संग नजर आने वाले हैं. हाल ही में इसी फिल्म के लिए इंटरव्यू देते हुए आदित्य ने अपना वो पहला एड शूट एक्सपीरियंस शेयर किया, जो उन्होंने कटरीना कैफ संग शूट किया था. 

Advertisement

आदित्य ने याद किया किस्सा
अपने शुरुआती दिन याद करते हुए आदित्य ने बताया कि एड शूट के दिन उन्होंने पूरा दिन कटरीना का इंतजार किया था. आदित्य ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि कटरीना सेट पर देर से आई थीं. शायद उन्हें इसी समय सेट पर बुलाया गया हो. आदित्य का यह जवाब सुनकर लगता है कि कटरीना की गुडबुक्स में रहने के लिए उन्होंने यह जवाब दिया. 

आदित्य ने फिल्मों में कदम रखने से पहले कई कर्मिशियल गिग्स (छोटे एड्स या बैकग्राउंड डांसर बनना) किए. इसके बाद इन्हें बड़े एडवर्टीजमेंट्स मिलने शुरू हुए. एक कॉस्मेटिक ब्रैंड के लिए भी आदित्य ने शूट किया, जिसमें उन्हें पूरा दिन कटरीना का इंतजार करना पड़ा. आदित्य ने यह भी बताया कि उस समय वह इतने पॉपुलर नहीं हुए थे, जितने वह आज हैं. कटरीना संग काम करना उनके लिए बड़ी बात थी. लेकिन इसके बाद वह एक्ट्रेस के साथ फिल्म 'फितूर' भी कर चुके हैं तो दोनों अब अच्छे दोस्त बन गए हैं. 

Advertisement

आदित्य के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर 'गुमराह' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म पॉपुलर एक्शन फिल्म Thadam की हिंदी वर्जन है. यह तमिल में साल 2019 में रिलीज हुई थी. आदित्य और मृणाल की यह फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. फिल्म में आदित्य डबल रोल में दिखाई देंगे. वहीं, मृणाल एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगी. आदित्य को आखिरी बार वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' में देखा गया था, जिसमें इन्होंने अनिल कपूर और शोभिता संग स्क्रीन शेयर की थी. वहीं, मृणाल को आखिरी बार दुलकर सलमान संग फिल्म 'सीता रमम' में देखा गया था. 

कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट के बारे में बताएं तो एक्ट्रेस जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगी. इसके अलावा आजकल कटरीना, श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement