बॉक्स ऑफिस पर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' की धूम है. फिल्म ने 19 दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्ममेकर-राइटर-प्रोड्यूसर आदित्य धर ने फिल्म की सफलता पर कई इंस्टाग्राम स्टोरीज को रीशेयर किया. इन स्टोरीज के जरिए आदित्य ने यूट्यूबर ध्रुव राठी को जवाब भी दिया है.
ध्रुव राठी को आदित्य धर का जवाब!
हाल ही में यूट्यूबर ध्रुव राठी ने 'धुरंधर' को सरकार का प्रोपेगेंडा बताया था. उन्होंने ये भी कहा कि उनके वीडियो को गलत साबित कराने के लिए मेकर्स फेक अकाउंट से कमेंट करा रहे हैं. आदित्य ने राठी के बयानों पर सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन अब एक इंस्टा पोस्ट करके यूट्यूबर पर तंज जरूर कसा है.
आदित्य ने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरीज रीशेयर कीं, जिनमें से एक में लिखा था- इंडियन सिनेमा में इतिहास रचा जा रहा है. उन मर्दों और औरतों द्वारा जो अपने दिल में जोश और देशभक्ति रखते हैं. वो अपनी जनता को एक कहानी सुनाना चाहते थे. 'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस सफलता की सबसे अच्छी बात ये है कि ये ऑर्गेनिक है. रिलीज के पहले हफ्ते में 'कॉर्पोरेट बुकिंग्स' चिल्लाने वाले अब अचानक चुप हो गए हैं.
इस पोस्ट में आगे लिखा था कि हाल ही में एक वीडियो क्रिएटर ने फिल्म की आलोचना करने की कोशिश की और वो खुद आलोचना की लहर में बह गया. 'धुरंधर' आज एक क्रेज है. एक सुनामी जो अपने रास्ते में आने वाली किसी भी रिलीज को बहा ले जाएगी. एक सुनामी जो 2026 तक चलेगी. ये जल्दी रुकेगी नहीं.
आदित्य धर की हुई तारीफ
इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्ममेकर और उनकी टीम की तारीफ में कहा गया, एक सुनामी जो दिल्ली के एक युवा डायरेक्टर आदित्य धर और उनके एक्टर्स-टेक्नीशियन्स की टीम ने बनाई. सबकी एक ही सोच और अप्रोच, स्टोरीटेलिंग के प्रति जुनून और इस डायरेक्टर के काम पर पूरा भरोसा. आदित्य धर ने तारीफ पर कोई कमेंट नहीं किया, लेकिन पोस्ट रीशेयर करने को ध्रुव राठी की आलोचना का एक जवाब माना जा रहा है.
ध्रुव राठी ने एक वीडियो में 'धुरंधर' पर बात करते हुए कहा था कि अच्छी तरह बनी प्रोपेगेंडा फिल्म ज्यादा खतरनाक होती है. 'द ताज स्टोरी' और 'द बंगाल फिल्म्स' जैसी फिल्में खतरनाक नहीं थीं, क्योंकि वो बकवास फिल्में थीं. लेकिन 'धुरंधर' एक इंगेजिंग फिल्म है.
aajtak.in