एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड का एक तबका सभी के निशाने पर आ गया है. केस की शुरुआती जांच में जब नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया गया तब स्टार किड्स को जमकर ट्रोल किया गया. फिर जब ड्रग एंगल सामने आया तब फिर बॉलीवुड के एक तबके को निशाने पर लिया गया. मतलब विवाद कोई भी हो, बॉलीवुड हमेशा टारगेट बन रहा है. अब ऐसा हम नहीं बल्कि एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी कह रही हैं.
अदिति ने बॉलीवुड का किया बचाव
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अदिति इस बात से खासा नाराज हैं कि हर गलत चीज के लिए बॉलीवुड को जिम्मेदार माना जा रहा है. हर बार सिर्फ बॉलीवुड को ही निशाने पर लिया जा रहा है. वे कहती हैं- हमारी इंडस्ट्री के लोग सबसे आसान सॉफ्ट टारगेट बन गए हैं. कहीं ना कहीं ये गलत है. वैसे भी कमियां तो हर फील्ड, हर इंडस्ट्री में होती हैं. हम सभी उन कमियों को दूर करने की कोशिश करते हैं और सही दिशा मे आगे बढ़ने का प्रयास.
अदिति इंटरव्यू के दौरान लगातार कह रही हैं कि जो हो रहा है वैसा नहीं होना चाहिए था. अब उनका साफ इशाना सुशांत केस की ही तरफ है क्योंकि इस समय पूरा बॉलीवुड इस मामले की वजह से फंसा हुआ है. एक तरफ सुशांत को न्याय दिलवाने की होड़ है तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड में ड्रग रैकेट के पर्दाफाश करने पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, निजी हमले किए जा रहे हैं. अब अदिति को यहीं तरीका रास नहीं आ रहा है.
काफी चुनौतीपूर्ण समय है
एक्ट्रेस के मुताबिक लोगों को बॉलीवुड को देखने का नजरिया बदलना होगा. उनकी माने तो सीधे किसी पर आरोप लगा देना, उसे ट्रोल करना, ये ट्रेंड सही नहीं है. वे इसे बदलना चाहती हैं. वहीं अभी की स्थिति को काफी चुनौतीपूर्ण मान रही हैं. उनके मुताबिक इस समय खुद को पॉजिटिव रखना मुश्किल है, लेकिन उनकी नजरों में पूरा बॉलीवुड संग खड़ा है और ये समय भी गुजर जाएगा.
aajtak.in