सलमान की फ‍िल्म करने से सोनू सूद ने किया था इनकार, एक्टर बोले 'ना' कहना भी जरूरी

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सलमान खान की फिल्म दबंग में काफी दमदार विलेन का रोल निभाया था. उनका किरदार छेदी सिंह लोगों को बेहद पसंद आया था. हाल ही में हुई एक बातचीत में सोनू ने बताया कि वो दबंग 2 का भी हिस्सा होने वाले थे लेकिन उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया था.

Advertisement
दबंग में सोनू सूद दबंग में सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने फिल्मी करियर में ऐसे कई सारे रोल्स किए हैं जिसे देखकर हर कोई आज उनके काम और क्राफ्ट की तारीफ करता है. वो काफी लंबे समय से फिल्मों में काम करते आ रहे हैं जिससे आज उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है. अब सोनू डायरेक्टर भी बन चुके हैं. उनकी नई फिल्म 'फतेह' बहुत जल्द थिएटर में रिलीज होने वाली है जिसके प्रमोशन में वो जुटे हैं. 

Advertisement

सोनू ने यूं तो कई सारे किरदारों को प्ले किया है लेकिन उनके एक किरदार ने हर किसी के दिमाग में उनकी एक अलग इमेज बना ली थी. साल 2010 में आई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'दबंग' में उन्होंने 'छेदी सिंह' का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके किरदार की काफी सराहना हुई.  लोगों ने उन्हें बेस्ट विलन भी मान लिया था. लेकिन कम लोग जानते हैं कि उन्होंने दबंग 2 करने से इनकार कर दिया था. 

दबंग 2 में होते सोनू?

इन दिनों सोनू अपनी फि‍ल्म फतेह का प्रमोशन कर रहे हैं जहां उन्होंने अपने बारे में और अपनी फिल्मों के बारे में बातचीत की. उन्होंने इस बीच अपनी हिट फिल्म दबंग में काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वो सलमान खान की 'दबंग 2' में भी होने वाले थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. 

Advertisement

अपनी बातचीत में सोनू ने इंडस्ट्री में एक्टर्स के 'नहीं' कहने के महत्व के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरा मानना है कि अगर आपके अंदर इंडस्ट्री में ना कहने की ताकत नहीं है तो आप सरवाइव नहीं कर पाएंगे. बहुत जरूरी है ना कहना. ये काफी जोखिम भरी बात होती है कि आप एक फिल्म के सेट पर 4-6 महीना काम करने वाले हैं. अगर आप उस समय खुश नहीं हो, किसी को खुश करने के लिए वो रोल कर रहे हैं तो आप हर रोज सेट पर दुखी होते रहेंगे. आपका खुश होना जरूरी है क्योंकि वो आपकी एक्टिंग में लोगों को दिखेगा.'

सोनू ने आगे दबंग 2 में काम नहीं करने पर बताया, 'मुझे दबंग पार्ट 2 भी ऑफर हुई थी. आपको अगर याद होगा कि दबंग 1 जब एंड हुई थी तो आखिर में छेदी सिंह के जुड़वे भाई को दिखाया जाता है. वो आ जाता है अपने भाई का बदला लेने. स्क्रिप्ट में पहले लिखा भी था कि उसका जुड़वा भाई जेल से छूटकर बाहर आ जाता है और उससे बदला लेता है. मैंने स्क्रिप्ट सुनी थी और मुझे उतनी पसंद नहीं आई थी.'

'सलमान भाई को मना किया फिल्म नहीं करने के लिए'  

Advertisement

'मैंने सलमान और अरबाज के सामने अपनी बात भी रखी थी कि मुझे ये फिल्म नहीं करनी. कहानी सुनने में उतनी अच्छी नहीं लग रही. लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं फिल्म बड़ी हिट होगी, तुम फिल्म में काम करो. मगर मैंने उन्हें कहा कि नहीं, मैं ये फिल्म नहीं कर सकता.' 

उन्होंने आगे बताया, 'मुझे याद है जब फिल्म रिलीज हुई थी, मैं उसके ट्रायल पर गया था. मुझे सलमान भाई ने कॉल करके बुलाया था कि छेदी सिंह तुम देखना चाहोगे फिल्म जिसे तुमने करने के लिए मना किया था. तो मैंने कहा हां जरूर. मैं गया और मैंने फिल्म देखी, उन्होंने मुझसे फिल्म के बारे में पूछा. अब फिल्म बन गई थी तो आप उतना कुछ खास कह नहीं सकते थे लेकिन मैंने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी. 

सोनू ने अपनी बातचीत में अपने किरदार 'छेदी सिंह' के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उनका किरदार फिल्म में काफी गंभीर होने वाला था, लेकिन उन्होंने उसे अपने हिसाब से लिखा और उसमें थोड़ा ह्यूमर डाला ताकि उनका किरदार फिल्म में और भी दमदार और शानदार लगे. सोनू का ये पैतरा काम भी आया, उनका किरदार जब भी फिल्म में आया सभी को वो काफी पसंद भी आया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement