'वेलकम' एक्टर का खुलासा, फिल्म के लिए अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम मिली थी फीस

फिल्म 'वेलकम' को लेकर बात करते हुए मुश्ताक खान ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम पैसे मिले थे. इतना ही नहीं, मुश्ताक ने फिल्म में काम करने के लिए इकोनॉमी क्लास में सफर किया था और उन्हें अक्षय के स्टाफ के साथ सेम होटल में ठहराया गया था.

Advertisement
अक्षय कुमार, मुश्ताक खान अक्षय कुमार, मुश्ताक खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'वेलकम' सिनेमा लवर्स की फेवरेट रही है. इस फिल्म के हर किरदार को दर्शकों ने पसंद किया. छोटे से छोटे स्क्रीन टाइम वाले एक्टर ने भी सभी को जमकर हंसाया था. अगर आपको याद हो तो फिल्म में एक्टर मुश्ताक खान मजेदार रोल में नजर आए थे. मुश्ताक के किरदार का नाम बल्लू था, जो लोगों को अपनी टूटी टांग दिखाता और बताता था कि कैसे उदय भाई (नाना पाटेकर) ने उसकी टांग तोड़ी और फिर उसे अस्पताल लेकर गए. अब एक्टर मुश्ताक खान ने फिल्म में काम करने को लेकर बात की है.

Advertisement

मुश्ताक का छलका दर्द

डिजिटल कमेंटरी पॉडकास्ट में फिल्म 'वेलकम' को लेकर बात करते हुए मुश्ताक खान ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें लीड एक्टर अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम पैसे मिले थे. इतना ही नहीं, मुश्ताक ने फिल्म में काम करने के लिए इकोनॉमी क्लास में सफर किया था और उन्हें अक्षय के स्टाफ के साथ सेम होटल में ठहराया गया था. हालांकि मुश्ताक का कहना है कि अब वक्त बदल रहा है. डायरेक्टर एक्टर्स के बीच फीस के गैप को खत्म करना चाह रहे हैं.

पॉडकास्ट में मुश्ताक खान से पूछा गया कि अक्षय कुमार से काफी कम फीस मिलने पर उनके विचार क्या है. इसपर उन्होंने जवाब दिया, 'मेरी फीस फिल्म में अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम रही होगी. दुर्भाग्यवश हमारी फिल्मों में 'स्टार्स' पर खूब पैसे खर्च किए जाते हैं. हम हर जगह अपने आप जाते हैं. हम इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करते हैं और मेकर्स के दिए होटल में रहते हैं. दुबई में जो होटल मुझे दिया गया था उसी में अक्षय का स्टाफ भी रह रहा था. बड़ी फिल्मों में ये बहुत होता है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन बहुत से एक्टर्स इस असमानता को खत्म करना चाहते हैं. मैं स्त्री 2 नाम की फिल्म कर रहा हूं और मुझे बहुत प्यार मिलता है और वो लोग सबका खूब ख्याल रखते हैं. हम साथ में खूब मस्ती करते हैं. मैंने हाल ही में रेलवे मैन की थी और हमने काफी मस्ती की थी. प्रोडक्शन के लोगों ने काफी इज्जत दी थी. प्रोडक्शन के लोगों की नई जेनेरेशन और एक्टर्स भी काफी अच्छा कर रहे हैं.'

एक्ट्रेसेज भी झेल चुकी हैं तकलीफ

मुश्ताक खान से पहले कई एक्ट्रेसेज भी अपनी फीस में गैप को लेकर बात कर चुकी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से एक्ट्रेसेज को मेल एक्टर से कई गुना कम फीस दी जाती रही है. इसपर प्रियंका चोपड़ा ने भी बात की थी. उन्होंने बताया था कि उनकी सीरीज 'सिटाडेल' में ये पहली बार हो रहा है कि उन्हें अपने साथ काम करने वाले मेल एक्टर के बराबर फीस मिल रही है. हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडन इस सीरीज में प्रियंका संग दिखे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement