खतरे में है OTT का फ्यूचर, बोले एक्टर जयदीप अहलावत, वजह जानकर होगी हैरानी

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने एक इंटरव्यू में OTT का आगे क्या फ्यूचर है इस सवाल पर अपनी राय रखी है. उन्होंने अपनी बातचीत में कहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो OTT को लोग सिर्फ बिजनेस के लिए ही इस्तेमाल करने लगेंगे और कंटेंट को खत्म कर देंगे.

Advertisement
जयदीप अहलावत जयदीप अहलावत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

हमारी लाइफ में एंटरटेनमेंट की कमी कभी कम नहीं रहती. पहले एंटरटेनमेंट का जरिया कुछ और होता था जो हमारे दादा-दादी हमें बताया करते थे. फिर समय बीता और थिएटर्स आने चालू हुए. कुछ साल और बीत गए और हमें टेलीविजन मिला. टेलीविजन के बाद, हमारे हाथों में मोबाइल फोन आए जिसने हमारी दुनिया पलट दी. इंटरनेट की इस दुनिया ने हमें कई सारे प्लेटफॉर्म से रूबरू कराया जहां से हमें लगातार एंटरटेनमेंट का डोज मिलता रहा. उस दुनिया से OTT ने भी जन्म लिया, जिसने फिल्मों को देखने का नजरिया बदल दिया. 

Advertisement

OTT जब शुरू हुआ था, तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये थिएटर्स की जगह लेगा. लेकिन फिर साल 2020 आया जब सभी लोग अपने घरों में बंद हो गए. उनके एंटरटेनमेंट का जरिया वहीं से बदल गया जब उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म का रुख किया. उन्होंने एक ऐसी दुनिया देखी जहां वो कुछ भी, कभी भी, और कहीं भी बैठकर देख सकते थे. फिल्में हो या सीरीज, OTT प्लेटफॉर्म ने फिल्म इंडस्ट्री को अपने इशारों पर नचाना शुरू किया. लेकिन कई लोगों का मानना है कि OTT कभी थिएटर की जगह नहीं ले सकता और पिछले कुछ सालों में ये बात साबित भी हुई है. 

क्या है OTT का फ्यूचर?

OTT पर फिल्मों के अलावा कई सारी वेब सीरीज भी आती हैं जिसमें दिखाया गया कंटेंट कभी-कभी लोगों को अन-कम्फर्टेबल बना देता है. कई बड़े फिल्म कलाकारों का मानना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो बहुत जल्द OTT पर भी फिल्मों की तरह सेंसर आ जाएगा. OTT इस समय बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां हर कोई आकर अपना कंटेंट बनाने लगता है. लेकिन आखिर OTT का एक सुखद फ्यूचर है? 

Advertisement

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने एक इंटरव्यू में इस सवाल पर अपनी राय रखी है. उन्होंने अपनी बातचीत में कहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो OTT को लोग सिर्फ बिजनेस के लिए ही इस्तेमाल करने लगेंगे और कंटेंट को खत्म कर देंगे. जयदीप ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि OTT अभी बहुत नया है. अगर हम देखें तो OTT इतना बड़ा जो हुआ है वो कोविड महामारी के टाइम पर हुआ है. मेरा ऐसा मानना है कि ये कुछ साल ठीक रहेगा. ऐसा भी हो सकता है कि मैं गलत हूं. लेकिन मुझे सच में ऐसा लगता है कि ये आगे जाकर खराब होगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'क्योंकि कंटेंट के नाम पर बहुत लोग OTT पर आ रहे हैं. उन्हें पता है कि ये बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है. आप देखिए जब लोग एक चीज के पीछे पड़ जाते हैं तो उसकी क्वालिटी खराब हो जाती है. मुझे ये डर है, ऐसा ना हो तो अच्छा होगा लेकिन इसे भी धीरे-धीरे बिजनेस बना दिया जाएगा. यहां पर कंटेंट की अहमियत कम होनी शुरू हो जाएगी और व्यूअरशिप पर ध्यान देना शुरू हो जाएगा.'

जयदीप अहलावत ने अपना फिल्मी करियर बड़े पर्दे पर छोटे रोल से ही किया था. उन्होंने साल 2008 में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने काफी सारे रोल्स निभाए थे, लेकिन एक रोल जिसने उन्हें लोगों की नजरों में लाया वो था फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 1' में उनका शाहिद खान का रोल. फिल्म तो सुपरहिट हुई थी, लेकिन जयदीप को अपनी सक्सेस का थोड़ा और इंतजार करना पड़ा. उन्हें साल 2020 में OTT पर आई वेब सीरीज 'पाताल लोक' से असली पहचान मिली जिसके बाद उनके करियर का ग्राफ काफी ऊपर गया. अब, जयदीप बॉलीवुड के उन मंजे हुए कलाकारों में से हैं जिनका काम हमेशा सामने वाले से बेहतर ही माना जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement