ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. इस पिक्चर के पहले गाने 'आवन जावन' का ऐलान कुछ वक्त पहले ही हुआ था. इसमें ऋतिक रोशन को फिल्म की हीरोइन कियारा आडवाणी के साथ रोमांटिक अंदाज में देखा गया था. अब ये पूरा गाना रिलीज हो गया है. इसमें ऋतिक और कियारा को एक दूसरे में खोए और बार-बार Kiss करते देखा जा सकता है.
रिलीज हुआ 'आवां-जावां' सॉन्ग
'आवां-जावां' गाने का वीडियो बेहद ड्रीमी है. इसकी शुरुआत ही ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के एक कंवर्टेबल कार में ट्रैवल करने से होती है. दोनों एक खूबसूरत लोकेशन पर पहुंचते हैं और एक दूसरे के प्यार में खो जाते हैं. वादियों में रोमांस के बाद दोनों को रोम जैसे खूबसूरत शहर में देखा जाता है. यहां दोनों एक दूसरे की बाहों में खोए, आंखों में डूबे, एक दूसरे के होंठों को चूमते हुए, शहरभर में अपने प्यार की कहानी लिख रहे हैं.
ये गाना आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाएगा और आपके दिल को गुदगुदाएगा. इसमें ऋतिक और कियारा की केमिस्ट्री बेहद स्ट्रॉन्ग है. इसमें ऋतिक रोशन अपने रोमांटिक हीरो वाले अंदाज में हैं, जिसे दर्शक खूब पसंद करते हैं. तो वहीं कियारा संग उनकी जोड़ी भी कमाल लग रही है. कियारा भी अपने आप में कमाल लग रही हैं. इस गाने में रोमांटिक के साथ-साथ बोल्ड अवतार में भी उन्होंने गजब ढा रही हैं. उनका बिकिनी अवतार जबरदस्त है.
फिल्म 'वॉर 2' की बात करें तो इसमें ऋतिक रोशन, कबीर के रोल में वापसी कर रहे हैं. उन्हें इससे पहले फिल्म 'वॉर' में देखा गया था. कबीर का किरदार इंडियन स्पाई एजेंसी रॉ का हिस्सा होता है, लेकिन कुछ कारणों से बागी हो जाता है. पिछली फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को साथ देखा गया था. इस बार 'वॉर 2' में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं. फिल्म में ऋतिक संग उनका दमदार मुकाबला देखा जाएगा. फिल्म 'वॉर 2', 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसके डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं.
aajtak.in