Aarya के लिए राजी हुई Sushmita Sen पर डायरेक्टर को नहीं था भरोसा, बोले 'पूरा यकीन था वो 3 दिन बाद मना कर देंगी'

इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में आर्या के डायरेक्टर राम माधवानी ने बताया कि जब सुष्मिता सेन पहले सीजन में काम करने के लिए राजी हुईं तो उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ था. राम को लग रहा था कि सुष्मिता 3 दिन के अंदर काम करने से मना कर देंगी.

Advertisement
सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन

भावना अग्रवाल

  • मुंबई ,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

सुष्मिता सेन अपने बेहद पॉपुलर वेब शो 'आर्या' के तीसरे सीजन के साथ फिर से स्क्रीन्स पर लौट आई हैं. आर्या के रोल में नजर आने वालीं सुष्मिता सेन ने अपने काम से पिछले दो सीजन में जनता को बहुत इम्प्रेस किया है. और अगर तीसरे सीजन के ट्रेलर को देखा जाए तो वो कहानी के फिनाले , तीसरे सीजन में भी एक दमदार परफॉरमेंस के साथ तैयार हैं. 

Advertisement

एमी अवार्ड्स में नॉमिनेशन पा चुकी ये सीरीज, ओटीटी पर सबसे ज्यदा पॉपुलर इंडियन शोज में से एक है. सुष्मिता सेन ने 'आर्या' से एक लंबे समय बाद एक्टिंग कमबैक किया था. अब इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में आर्या के डायरेक्टर राम माधवानी ने बताया कि जब सुष्मिता सेन पहले सीजन में काम करने के लिए राजी हुईं तो उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ था. राम को लग रहा था कि सुष्मिता 3 दिन के अंदर काम करने से मना कर देंगी. 

सुष्मिता की साफगोई पर बोले राम माधवानी 
'आर्या' का तीसरा सीजन आने वाला है और इसके प्रमोशन में लगे सुष्मिता और डायरेक्टर रॉक माधवानी ने, इंडिया टुडे से एक खास बातचीत की. राम ने सुष्मिता के बारे में बात करते हुए कहा, 'सुष्मिता डायरेक्ट हैं और एकदम सामने से आपको चीजें बोल देती हैं. वो बुत साफ बोलती हैं. जब वो पहली बार, सीजन मेंहमारे साथ काम करने को राजी हो गई थीं, तो मैंने कहा- 'मुझे यकीन है 3 दिन बाद वो मना कर देंगी.' एक्टर्स के साथ ऐसी चीजें होती हैं. लेकिन उश्मिता के साथ ऐसा है कि वो डायरेक्ट हैं.' 

Advertisement

राम ने बताया कि वो मुश्किल सीन्स में अपने एक्टर्स को गले लगाते हैं. काम करने के अपने इस तरीके के बारे में राम ने बताया, 'मैं इन लोगों की सर्विस में हूं. इनके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. मैं हमेशा उन्हें प्रोटेक्ट करने, प्यार करने और उनके प्रति प्यार जताने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं. और मैं इस बात को लेकर सेंसिटिव रहता हूं कि वो किस चीज से गुजर रहे हैं. मैं भी ये ध्यान रखता हूं कि मुझे उन्हें दूसरा टेक करने के लिए नहीं बोलना पड़े. अगर ये एक मुश्किल सीन है, तो मैं पहले टेक में ही सीन करने की कोशिश करता हूं. मैं कहता रहता हूं कि लाइफ में दूसरा टेक नहीं होता. मैं टेक्निकल टीम को भी यही समझा कर रखता हूं.' 

'सुष्मिता मेरी शेरनी है'
सुष्मिता के बारे में बात करते हुए राम माधवानी ने कहा 'सुष्मिता मेरी शेरनी है. मैं ये कोशिश करता हूं कि मैं उसे वो करने का पूरा स्पेस दूं जो वो अपने जंगल में करना चाहती है. सीजन 3.2 में एक सीन है, जिसमें वो शराब पी रही हैं, सुष्मिता ने वो सीन शानदार तरीके से किया है. उसे बहुत सेंसिटिव तरीके से किया जाना चाहिए था, और मुझे लगता है कि उन्होंने इसे बहुत अच्छे से किया है.'

Advertisement

'आर्या 3.2' डिज्नी प्लस हॉटस्टार आर 9 फरवरी से स्ट्रीम हो रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement