बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी में आमिर खान, सवाल पूछा तो बोले- पता कैसे चल गया?

आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा को काफी समय दिया. फिल्म अब जाकर इस साल रिलीज होने जा रही है. इसी के साथ आमिर के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी डिटेल्स आ गई हैं. एक्टर ने बर्थडे पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर हिंट दी है.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • आमिर खान फिर से करेंगे रीमेक में काम
  • एक्टर मना रहे हैं अपना 57वां जन्मदिन

जिस बॉलीवुड एक्टर की फिल्म का इंतजार फैंस सबसे ज्यादा करते हैं वो हैं आमिर खान. मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फिल्मों में हर जनरेशन के लोग अपना इंटरेस्ट दिखाते हैं. पिछले एक दशक से वे फिल्मों के कंटेंट पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. उनकी दंगल और धूम 3 जैसी फिल्मों ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त कमाई की. आमिर एक बार में एक फिल्म करने पर ही यकीन रखते हैं. वे कई सारे प्रोजेक्ट्स एक साथ करने में यकीन नहीं रखते. एक्टर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने के लिए तैयार है. अब आमिर की अपकमिंग फिल्म को लेकर भी डिटेल्स आनी शुरू हो गई हैं.  

Advertisement

आमिर मना रहे 57वां बर्थडे

आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा को काफी समय दिया. फिल्म को लेकर पिछले 2 साल से बातें चल रही हैं और अब जाकर इस साल फिल्म रिलीज होने जा रही है. इसी के साथ आमिर के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी डिटेल्स आ गई हैं. खुद एक्टर ने इस बात की पुष्टि कर दी है. ये भी एक फॉरेन फिल्म का रीमेक होगी. अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर आमिर खान ने पत्रकारों से बातचीत की. एक्टर से एक पत्रकार ने फिल्म के रीमेक के बारे में अपडेट मांगा तो आमिर पहले चौंक गए. उन्होंने कहा कि अभी तो हम लोगों ने फिल्म की अनाउंसमेंट भी नहीं की है और आपको पता भी चल गया.

 

इसके बाद एक्टर ने कहा- इस पर अभी प्लानिंग चल रही है. हम आपको जल्द ही इस बारे में अपडेट देंगे. बता दें कि आमिर, साल 2018 में आई स्पैनिश मूवी 'Campeones' के रीमेक पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो फिल्म का नि‍र्देशन शुभ मंगल सावधान के डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना करेंगे. इस फिल्म में एक ऐसे अकड़ू और पियक्कड़ कोच की स्टोरी दिखाई गई है जो बौद्धिक रूप से कमजोर लोगों की एक टीम को ट्रेन करता है.

Advertisement

Aamir Khan Birthday: किरण राव से तलाक, फातिमा संग अफेयर के चर्चे, पहली बार आमिर खान ने बताया सच

लाल सिंह चड्ढा होने जा रही रिलीज

आमिर खान ने फिल्म तो सही उठाई है. अब इसमें उनका रोल कोच का होगा या वे किस रोल में होंगे इसे लेकर जल्द जानकारी सामने आएगी. एक्टर सोमवार को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्हें 3 दशक का समय हो गया है. आज वे देश के सबसे रिस्पेक्टेड एक्टर्स में से एक हैं. साथ ही उन चुनिंदा एक्टर्स में से भी एक जिनकी फिल्में दुनियाभर में कमाई करती हैं. उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त, 2022 को रिलीज की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement