Aamir Khan Divorce: तलाक के ऐलान के बाद आमिर खान-किरण का वीडियो वायरल, बोले- हम एक ही परिवार

यह इंटरव्यू आमिर और किरण ने अपने तलाक के ऐलान के बाद दिया था. इंटरव्यू के वीडियो में किरण राव और आमिर खान साथ बैठे हैं. आमिर खान कह रहे हैं - 'आपको बहुत दुख हुआ होगा. शॉक लगा होगा. लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि हम दोनों बहुत कुछ हैं. हम एक ही परिवार हैं.'

Advertisement
आमिर खान और किरण राव आमिर खान और किरण राव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • तलाक के बाद आमिर ने किरण को बताया परिवार
  • खुश हैं आमिर खान और किरण राव
  • फैंस को आमिर-किरण के अलगाव से लगा झटका

आमिर खान और किरण राव ने शनिवार को अपने अलग होने का ऐलान करते हुए एक बयान जारी किया था. इस बयान में आमिर और किरण ने बताया था कि दोनों 15 सालों की शादी के बाद अपने रास्ते अलग करने जा रहे हैं. दोनों अब पति-पत्नी नहीं रहेंगे, लेकिन बेटे आजाद की परवरिश साथ करेंगे. अब आमिर खान और किरण राव के इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Advertisement

तलाक के ऐलान के बाद ये बोले आमिर खान

यह इंटरव्यू आमिर और किरण ने अपने तलाक के ऐलान के बाद दिया था. इंटरव्यू के वीडियो में किरण राव और आमिर खान साथ बैठे हैं. आमिर खान कह रहे हैं - 'आपको बहुत दुख हुआ होगा. शॉक लगा होगा. लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि हम दोनों बहुत कुछ हैं. हम एक ही परिवार हैं. हमारे रिश्ते में चेंज आया है लेकिन हम लोग एक दूसरे के साथ ही हैं. तो आप लोग ऐसा कभी मत सोचिएगा और पानी फाउंडेशन हमारे लिए आजाद की तरह है. जैसे हमारा बच्चा है आजाद वैसे ही पानी फाउंडेशन है. हम लोग हमेशा फैमिली ही रहेंगे. आप लोग हमारे लिए दुआ कीजिए कि हम खुश हों. बस यही कहना था.'

बयान जारी कर किया अलग होने का ऐलान

Advertisement

बात करें आमिर खान और किरण राव के स्टेटमेंट की, तो उसमें लिखा था, 'इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को शेयर किया है. हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में.'

उन्होंने आगे लिखा, 'हम दोनों अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह शेयर करेंगे. हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे. हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम दिल से परवाह करते हैं.'

आमिर खान-किरण राव ने किया अलग होने का ऐलान, क्यों ट्रोल हो रहीं फातिमा?

ट्रोल हुए आमिर-किरण

इसके आगे आमिर खान और किरण राव ने अपने परिवार समेत फैंस को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा था. दोनों के तलाक के ऐलान के बाद से फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हलचल मची हुई है. किसी के लिए भी इस बात पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो रहा है. कई यूजर्स जोड़ी को ट्रोल भी कर रहे हैं. ऐसे में कई सेलेब्स आमिर और किरण के सपोर्ट में आगे आए हैं. 

Advertisement

2005 में हुई थी शादी

बता दें कि आमिर खान और किरण राव की मुलाकात फिल्म लगान के सेट्स पर हुए थे. किरण फिल्म लगान में बतौर असि‍स्टेंट डायरेक्टर काम कर रही थीं. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने के बाद उन्होंने 28 दिसंबर 2005 को शादी कर ली थी. 2011 में सरोगेसी की मदद से दोनों ने बेटे आजाद का स्वागत किया था. अब शादी के 15 सालों के बाद आमिर और किरण अलग हो गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement