'वो मेरा मजाक उड़ाते हैं...', 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने क्यों लिया एक्टिंग से ब्रेक? बताई वजह

आमिर खान भले ही अभी ब्रेक पर हैं, लेकिन कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए आमिर खान को अप्रोच किया है, जिसमें जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं अब एक इवेंट में आमिर ने ब्रेक पर रहने की वजह बताई है.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान कम, लेकिन बेहतरीन फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल आमिर खान लाल सिंह चड्ढा लेकर हाजिर हुए. आमिर की फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीद थी. पर लाल सिंह चड्ढा लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और फिल्म बॉक्स पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. लाल सिंह चड्ढा की बुरी हालत देखने के बाद आमिर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्रेक पर जाने का ऐलान किया. वहीं अब उन्होंने बताया कि आखिर क्या वजह है, जो उन्होंने ब्रेक पर जाने का फैसला किया. 

Advertisement

करीबी बनाते हैं मजाक 
आमिर खान भले ही इन दिनों ब्रेक पर हैं, लेकिन उन्हें अक्सर इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है. हाल ही में एक बुक लॉन्च इवेंट के दौरान आमिर से उनके ब्रेक पर सवाल किया गया. इसके जवाब में बात करते हुए आमिर कहते हैं, 'मेरे करीबी लोग इसका मजाक बनाते हैं. वो मेरा मजाक उड़ाते हैं. वो हमेशा कहते हैं, आप हमेशा ब्रेक पर थे. तू फिल्में ही कहां करता है, जो अब ब्रेक पर है.' 

आगे उन्होंने कहा, 'बतौर एक्टर जब मैं फिल्म कर रहा होता हूं, तो उसमें इतना खो जाता हूं कि लाइफ में कुछ और दिखता ही नहीं है. यही वजह है कि मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया. मैं लाल सिंह चड्ढा के बाद चैंपियंस की शूटिंग करने वाला था. एक अद्भुत और दिल छू लेने वाली फिल्म है. पर मैं ब्रेक लेना चाहता था. मैं अपने परिवार, बच्चों और मां के साथ रहना चाहता हूं. मैं पिछले 35 साल से काम कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि ये मेरे करीबी लोगों के साथ गलत हो रहा है. वो वक्त आ चुका है जब जीवन को अलग तरह से अनुभव किया जाएगा.'

Advertisement

स्पाई यूनिवर्स में शामिल हो सकते हैं आमिर 
आमिर खान भले ही अभी ब्रेक पर हैं, लेकिन कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए आमिर खान को अप्रोच किया है, जिसमें जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा आमिर खान जल्द ही वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स में शामिल हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के बाद आमिर खान भी स्पाई थ्रिलर फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर फैंस को सरप्राइज करने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement