बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' प्रमोट कर रहे हैं, जिसे उनकी एक्स-वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया है. प्रमोशन कर रहे आमिर ने एक इंटरव्यू में अब अपने हाथ में आजकल नजर आ रहे धागे का राज खोला. आमिर पिछले कुछ दिनों से जहां भी स्पॉट किए गए हैं, उनके दाएं हाथ की कलाई पर एक धागा नजर आता है. इसमें अलग बात ये है कि पहले उनके हाथ में इस तरह का कोई धागा नहीं दिखता था.
अपने नए इंटरव्यू में आमिर ने अब इस धागे के पीछे का सीक्रेट बताया है. और ये सीक्रेट उनके एक प्रोजेक्ट की याद दिलाता है, जिसकी चर्चा तो बहुत थी. मगर उसपर काम शुरू नहीं हो सका था. अब आमिर का सीक्रेट सुनकर ये सवाल उठता है कि कहीं आमिर इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की प्लानिंग तो नहीं कर रहे?
क्या है आमिर के धागे का राज
न्यूज 18 के एक इंटरेक्शन में किरण राव के साथ बैठे आमिर से जब कोई गाना गुनगुनाने को कहा गया तो उन्होंने इस धागे का राज खोला. आमिर ने कहा, 'मुझे गाना बहुत पसंद है, मैं तुरंत गा लूंगा. आपको बताऊं आजकल मैं सिंगिंग सीख रहा हूं, ये जो धागा आप देख रहे हैं, सुचेता जी मेरी गुरु हैं मैं उनका शिष्य बना हूं, उन्होंने ये धागा बांधा है और मैं उनसे गाना सीख रहा हूं इंडियन क्लासिकल. कुछ 4-6 महीने से गा रहा हूं.'
बता दें, हाल ही में आमिर अपनी बेटी आयरा खान की शादी के वक्त, संगीत सेरेमनी में गाते नजर आए थे. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. लेकिन हो सकता है कि संगीत में आमिर की ये दिलचस्पी केवल बेटी की शादी में गाने तक न सीमित रही हो.
आमिर खान के अटके हुए प्रोजेक्ट का कनेक्शन
कोविड लॉकडाउन से पहले, आमिर खान के एक प्रोजेक्ट की बहुत चर्चा थी. वो मशहूर भजन गायक और म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार की बायोपिक 'मुगल' में लीड रोल करने वाले थे. आमिर ने खुद ये खबर कन्फर्म की थी. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए बताया था कि गुलशन कुमार के बेटे और अब टी-सीरीज के हेड, भूषण कुमार ने हमेशा से चाहते थे कि वो किसी न किसी तरह इस फिल्म से जुड़े रहें.
पहले आमिर बतौर प्रोड्यूसर 'मुगल' से जुड़े थे. उन्होंने बताया था कि वो खुद अक्षय कुमार, वरुण धवन और कपिल शर्मा को इस फिल्म में गुलशन कुमार के रोल में कास्ट करना चाहते थे. मगर बात न बनने के बाद भूषण ने उन्हें कहा, 'आपने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, आप पूरी दुनिया घूमकर आ गए हो, लेकिन मेरे पिता का रोल करना आप ही को है. ये लिखा हुआ है कि आप ही फिल्म करेंगे.' आमिर ने बताया था कि उन्हें भी ये स्क्रिप्ट और रोल बहुत आए थे, तो वो खुद लीड रोल के लिए राजी हो गए.
इससे पहले 2018 में 'मी टू' मूवमेंट के दौरान, इस प्रोजेक्ट से जुड़े डायरेक्टर सुभाष कपूर पर आरोप लगने के बाद, आमिर इससे अलग भी हो गए थे. मगर फिर सुभाष के प्रोजेक्ट से हटने के बाद वो बतौर प्रोड्यूसर लौटे थे और लीड रोल के लिए भी राजी हुए थे. बीच में ये भी खबर आई थी कि भूषण कुमार चाहते हैं कि फिल्म का डायरेक्शन भी आमिर खान ही करें. मगर इसे कन्फर्म नहीं किया गया था.
आमिर अपने काम में परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं. अब अगर वो बाकायदा एक गुरु से संगीत सीख रहे हैं, तो इस बात का भी पूरा चांस है कि वो किसी फिल्म में गाते हुए नजर भी आएं. हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद से ब्रेक पर चल रहे आमिर, कमबैक प्लान कर रहे हैं. ऐसे में आमिर का म्यूजिक सीखना, 'मुगल' के दोबारा शुरू होने का इशारा भी हो सकता है. ये भी हो सकता है कि वो अपने किसी नए प्रोजेक्ट में गाते दिखें, जिसकी अनाउंसमेंट आने वाले समय में सामने आए. एकदम साफ तस्वीर तो आने वाला वक्त ही दिखाएगा.
aajtak.in