Forrest Gump के एडल्ट सीन्स से Aamir Khan ने की तौबा, Laal Singh Chaddha में नहीं किए शामिल, बताई वजह

हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप अपने दौर की हिट मूवीज में शुमार की जाती है. अब इस मूवी का हिंदी रीमेक आ रहा है. वैसे तो लाल सिंह चड्ढा पूरी तरह से फॉरेस्ट गंप से इंस्पायर है. लेकिन आपको मालूम नहीं होगा कि फॉरेस्ट गंप के कुछ पार्ट्स को आमिर की मूवी में शामिल नहीं किया है. जानें क्यों?

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

बस 8 दिन का इंतजार और फिर सिल्वर स्क्रीन पर आप लाल सिंह चड्ढा यानी आमिर खान से मिल सकेंगे. रक्षा बंधन के फेस्टिव वीक में ये फिल्म रिलीज हो रही है. आमिर की ये मूवी 1994 में आई टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. लेकिन क्या आप जानते हैं मेकर्स ने फॉरेस्ट गंप के कुछ पार्ट्स को लाल सिंह चड्ढा में शामिल नहीं किया है. 

Advertisement

आमिर खान की फिल्म में क्या हुए बदलाव?
आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि ऑरिजनल फिल्म से एडल्ट सीन्स को उनकी मूवी में नहीं लिया गया है. एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में आमिर खान ने कहा- हमारी फिल्म लाल सिंह चड्ढा ज्यादातर ओरिजनल मूवी फॉरेस्ट गंप से इंस्पायर है. मगर भारतीय ऑडियंस की सेंसिटिविटी को देखते हुए हमने मूवी में कुछ बदलाव भी किए हैं. फॉरेस्ट गंप में कुछ एडल्ट सीन्स थे. जिन्हें हमने अपनी फिल्म में शामिल नहीं किया है. हम चाहते थे कि लोग ये फिल्म अपने पूरे परिवार के साथ देखने जाए.

लाल सिंह चड्ढा बनकर दिल जीत पाएंगे आमिर?

हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप अपने दौर की हिट मूवीज में शुमार की जाती है. टॉम हैंक्स की दमदार अदाकारी ने फैंस का दिल जीता. सालों बाद भी टॉम हैंक्स की मासूमियत  लोगों का दिल उनके लिए प्यार से भर देती है. अब इस मूवी का हिंदी रीमेक आ रहा है. लाल सिंह चड्ढा बनकर आमिर खान अपने रोल के साथ कितना न्याय कर पाते हैं ये बहुत जल्द फिल्म की रिलीज के बाद मालूम पड़ जाएगा.

Advertisement

वैसे भी इन दिनों हिंदी फिल्मों पर संकट मंडरा रहा है. बैक टू बैक बड़े स्टार्स की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. इन फ्लॉप्स के बीच रक्षा बंधन पर आमिर की फिल्म रिलीज हो रही है. इसका अक्षय कुमार की मूवी रक्षा बंधन से क्लैश होगा. दोनों ही फिल्मों का कंटेंट और जोनर बिल्कुल अलग है. लंबे वक्त बाद बॉक्स ऑफिस पर दो सुपरस्टार्स की भिड़ंत दिखेगी. अब बस 11 अगस्त का इंतजार है फिर रिजल्ट सबके सामने होगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement