फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं Aamir Khan, चैंपियंस में नहीं होंगे हीरो, ढूंढेंगे दूसरा एक्टर

फिल्म को लेकर इवेंट में बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद उन्हें चैंपियंस की शूटिंग करनी थी. लेकिन उन्होंने इसके बजाए फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया. आमिर ने ये भी कहा कि वो जिंदगी को अलग तरह से एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं. एक्टर ने कहा कि वो चैंपियंस को प्रोड्यूस करेंगे.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

आमिर खान अपनी फिल्म चैंपियंस को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. लंबे समय से खबर आ रही है कि आमिर इस फिल्म को छोड़ रहे हैं. अब उन्होंने इसके बारे में बड़ा ऐलान किया है. आमिर खान ने दिल्ली के एक इवेंट में बताया कि वो फिल्म चैंपियंस को बतौर एक्टर छोड़ रहे हैं. अब वो इसे सिर्फ प्रोड्यूस करेंगे और हीरो का रोल निभाने के लिए दूसरे एक्टर की तलाश करेंगे.

Advertisement

फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं आमिर खान

फिल्म को लेकर इवेंट में बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद उन्हें चैंपियंस की शूटिंग करनी थी. लेकिन उन्होंने इसके बजाए फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया. आमिर कहते हैं- जब मैं बतौर एक्टर कोई फिल्म करता हूं, तो उसमें इतना खो जाता हूं कि मुझे जिंदगी में होने वाली कोई और चीज का पता ही नहीं लगता. इसीलिए मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया है. मैं अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूं. मेरी मां, मेरे बच्चों के साथ. मैं 35 सालों से काम कर रहा हूं और मुझे लगता है कि मैं हमेशा से अपनी फिल्मों पर ही फोकस करता रहा हूं, जो कि मेरे करीब रहने वाले लोगों के साथ जायज नहीं है.'

Advertisement

चैंपियंस को करेंगे प्रोड्यूस

आमिर ने ये भी कहा कि वो जिंदगी को अलग तरह से एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं अगले डेढ़ साल के बारे में सोच रहा हूं जिसमें मैं बतौर एक्टर काम नहीं करूंगा और एक प्रोड्यूसर के तौर पर एक्टिव रहूंगा.' आगे आमिर खान ने कहा कि वो फिल्म चैंपियंस को प्रोड्यूस करेंगे, जो एक दिल खुश करने वाली और प्यारी कहानी है.' एक्टर ने कहा, 'मैं जो रोल करने वाला था, उसे करने के लिए दूसरे एक्टर्स को अप्रोच करने वाला हूं.'

चैंपियंस को आमिर खान के साथ सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स इंडिया और 200 नोट आउट प्रोडक्शन्स के तले बनाया जाएगा. आमिर खान की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा थी. इस फिल्म को खास पसंद नहीं किया गया और बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छा परफॉर्म नहीं किया गया था. इसमें उनके साथ करीना कपूर और मोना सिंह भी थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement