Aamir Khan ने बेटी आयरा के बॉयफ्रेंड संग सेलिब्रेट किया Christmas, यूं किया एंजॉय

खासतौर पर बॉलीवुड स्टार्स के लिए तो क्रिसमस का त्योहार हमेशा से खास रहा है. कोरोना के बीच बॉलीवुड स्टार्स सतर्कता और गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए अपने फेवरेट फेस्टिवल को एंजॉय कर रहे हैं. आमिर खान ने भी अपनी बेटी आयरा खान और उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे संग क्रिसमस सेलिब्रेट किया.

Advertisement
आमिर खान का क्रिसमस एंजॉयमेंट आमिर खान का क्रिसमस एंजॉयमेंट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • आमिर ने बेटी संग मनाया क्रिसमस
  • आयरा खान ने शेयर कीं फोटोज

दुनियाभर में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. कई सारे राज्यों में इसे लेकर नई गाइडलाइन्स भी जारी कर दी गई हैं. इसी बीच दुनियाभर में क्रिसमस की धूम भी देखने को मिल रही है. भारत में भी इस त्योहार की चमक देखने को मिली. खासतौर पर बॉलीवुड स्टार्स के लिए तो क्रिसमस का त्योहार हमेशा से खास रहा है. कोरोना के बीच बॉलीवुड स्टार्स सतर्कता और गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए अपने फेवरेट फेस्टिवल को एंजॉय कर रहे हैं. आमिर खान ने भी अपनी बेटी आयरा खान और उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे संग क्रिसमस सेलिब्रेट किया.

Advertisement

आयरा ने यूं किया क्रिसमस सेलिब्रेट 

सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली आयरा खान ने फैमिली संग क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज भी शेयर की हैं. फोटोज में वे अपने बॉयफ्रेंड संग नजर आ रही हैं. इसके अलावा उनके पिता आमिर खान भी साथ में एंजॉय करते नजर आए. शेयर की गई फोटोज में आयरा और नुपुर क्रिसमस थीम को फॉलो करते हुए मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान आयरा अपने बॉयफ्रेंड को किस भी कर रही हैं. 

फैमिली संग आमिर खान

वहीं आमिर खान एक टेलिस्कोप के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाथ में छोटे-छोटे क्रिसमस गिफ्ट्स भी पकड़े हुए हैं. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि- 'मेक शिफ्ट्स क्रिसमस ट्री.' इसके अलावा सभी ने एक ग्रुप फोटो भी शेयर की है जिसमें क्रिसमस सेलिब्रेशन की झल्कियां भी देखी जा सकती हैं.

Advertisement
आमिर खान

 Christmas पर किम शर्मा-लिएंडर पेस का रोमांस, Kiss करते हुए शेयर की फोटो

लाल सिंह चड्ढा में आएंगे नजर

आमिर खान की बात करें तो एक्टर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे. मूवी में वे करीना कपूर के अपोजिट होंगे. काफी समय से एक्टर की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हुई है. उनकी पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान साल 2019 में रिलीज हुई थी मगर दर्शकों की उम्मीदों पर फिल्म नहीं उतर पाई थी. अब देखने वाली बात होगी कि बॉक्सऑफिस पर आमिर की फिल्मों की चमक एक बार फिर से नजर आएगी या नहीं. फैंस इस फिल्म के इंतजार में बेसब्र हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement