डेटिंग एप पर बॉयफ्रेंड से मुलाकात, फिर 'घोस्ट' करना चाहती थीं आलिया , खुशी कपूर ने रोका

आलिया कश्यप ने बताया कि उनकी मुलाकात शेन से अपने ब्रेकअप के सीधा बाद हुई थी. उन्होंने कहा, 'मैं प्लान कर रही थी कि मुझे लंबे समय तक रिलेशनशिप में नहीं रहना है. और मेरा मेरे एक्स से ब्रेकअप हुआ था और ब्रेकअप के एक महीने बाद मैंने मजे के लिए डेटिंग ऐप ज्वाइन कर लिया था. क्योंकि मैंने सोचा कि मूव ऑन करने का सबसे अच्छा तरीका है दूसरे लड़कों से बात करना. तो मैंने डेटिंग ऐप ज्वाइन किया था लड़कों से बात करने के लिए, सिर्फ बात.'

Advertisement
बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर के साथ आलिया कश्यप बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर के साथ आलिया कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • अनुराग कश्यप की बेटी हैं आलिया
  • आलिया और खुशी कपूर की है गहरी दोस्ती
  • शेन को डेट कर रही हैं आलिया

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. आलिया कश्यप अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं और अपनी वीडियो की वजह से चर्चा में भी बनी रहती हैं. आलिया कश्यप, शेन ग्रेगोइर नाम के विदेशी लड़के को डेट कर रही हैं. दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी. अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह शेन को शुरुआत में 'घोस्ट' करने वाली थीं, लेकिन उनकी दोस्त खुशी कपूर और मुस्कान ने उन्हें ऐसा करने से रोका था. 

Advertisement

डेटिंग ऐप पर बॉयफ्रेंड से मिलीं आलिया

जूम के शो By Invite Only में आलिया कश्यप ने बताया कि उनकी मुलाकात शेन से अपने ब्रेकअप के सीधा बाद हुई थी. उन्होंने कहा, 'मैं प्लान कर रही थी कि मुझे लंबे समय तक रिलेशनशिप में नहीं रहना है. और मेरा मेरे एक्स से ब्रेकअप हुआ था और ब्रेकअप के एक महीने बाद मैंने मजे के लिए डेटिंग ऐप ज्वाइन कर लिया था. क्योंकि मैंने सोचा कि मूव ऑन करने का सबसे अच्छा तरीका है दूसरे लड़कों से बात करना. तो मैंने डेटिंग ऐप ज्वाइन किया था लड़कों से बात करने के लिए, सिर्फ बात.'

जब अनुराग कश्यप पर लगे #MeToo के आरोप, बेटी आलिया पर क्या बीती? किया शेयर

शेन को 'घोस्ट' करने वाली थीं आलिया कश्यप

आलिया ने बताया कि वह लोगों के मांगने पर अपना नंबर भी उन्हें नहीं देती थीं. जब आलिया, शेन से मैच हुईं तो उन्होंने कहा कि वह वीडियो कॉल पर बात करना चाहते हैं, इसपर आलिया मान गईं. उन्होंने बताया, 'मैं तब भारत में ही थी और वह यूएस में थे. तो मैंने कहा, 'हां ठीक है मैं तुम्हें फेसटाइम करूंगी', और फिर मैंने अपनी दो दोस्तों खुशी और मुस्कान को कॉल किया और कहा, 'मैं इस लड़के को घोस्ट करने वाली हूं. मैं उसे फेसटाइम वगैरह नहीं करना चाहती. मैं ये वर्चुअल डेट और ऐसी चीजें नहीं करना चाहती, मैं बस लड़कों से बातें करना चाहती हूं.' फिर उन दोनों ने मुझे मनाया कि मुझे शेन से बात करनी चाहिए. और फिर हम पहली बार में ही चार घंटों तक बात करते रहे.' 

Advertisement

क्या होती है घोस्टिंग?

आलिया कश्यप ने बताया कि उसके बाद से शेन और वह रोज रात को घंटों तक वीडियो कॉल पर बात किया करते थे. दोनों की मुलाकात मैच होने के दो महीनों बाद हुई थी. 'घोस्ट' करने की बात करें तो इसका मतलब होता है किसी को बिना बताए गायब हो जाना और कभी उनसे कॉन्टैक्ट ना करना.

14 साल की उम्र में जब पहली बार आलिया कश्यप ने किया था किस, बताया कैसा था एक्सपीरियंस

एक साल से साथ हैं आलिया-शेन

मालूम हो कि आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइर ने पिछले महीने अपनी पहली सालगिरह मनाई है. दोनों भारत आए थे और सेलिब्रेशन के लिए कर्जत गए थे. इसके अलावा शेन ने भरे के व्यंजनों को भी चखा था. दोनों महीनेभर भारत में थे, ऐसे में शेन ने आलिया के माता-पिता आरती बजाज और अनुराग कश्यप से भी मुलाकात की और उनके साथ समय भी बिताया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement