कभी सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रहे रणदीप हुड्डा, जानें कौन है उनकी दुल्हन? इंडस्ट्री से गहरा नाता

रणदीप हुड्डा की दुल्हनिया लिन लैशराम एक्ट्रेस हैं. यह मॉडलिंग भी करती हैं. मणिपुर के इम्फाल की रहने वाली हैं. 19 दिसंबर 1985 में इंडिया के नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट में जन्मीं लिन पेशे से सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं. हैंडक्राफ्टेड जूलरी का इनका काम है.

Advertisement
रणदीप हुड्डा, लिन लैशराम रणदीप हुड्डा, लिन लैशराम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने फैन्स को गुडन्यूज दी है. 47 साल के एक्टर शादी करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वेडिंग कार्ड शेयर करते हुए रणदीप ने लिखा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस लिन लैशराम से मणिपुर के इम्फाल में शादी रचाएंगे. दोनों ही थोड़े प्राइवेट हैं, इसलिए कम लोगों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे. बात दें कि लिन और रणदीप पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं. पर इन्होंने कभी अपने रिश्ते को लेकर मीडिया में बात नहीं की. 

Advertisement

कौन हैं लिन लैशराम?
रणदीप हुड्डा की दुल्हनिया लिन लैशराम एक्ट्रेस हैं. यह मॉडलिंग भी करती हैं. मणिपुर के इम्फाल की रहने वाली हैं. 19 दिसंबर 1985 में इंडिया के नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट में जन्मीं लिन पेशे से सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं. हैंडक्राफ्टेड जूलरी का इनका काम है. इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, बस फर्क इतना है कि इन्हें कम ही लोग जानते और पहचानते हैं. इनकी कुछ खास फैन फॉलोइंग फिल्म इंडस्ट्री में रहकर बन नहीं पाई है. 

लिन ने जिन फिल्मों में काम किया है, वो हैं 'रंगून', 'मैरी कॉम' और 'ओम् शांति ओम्'. इसके अलावा लिन ने 'हैट्रिक' में कैमियो रोल प्ले किया था. साथ ही विशाल भारद्वाज की फिल्म 'मटरू की बिजली का मन डोला' में भी एक छोटा सा रोल निभाया था. हालांकि, इन्हें इन फिल्मों से कुछ खास पहचान मिल नहीं पाई. सोशल मीडिया पर एक नजर दौड़ाएं तो लिन के 93 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. फूडी हैं. साथ ही इन्हें कुकिंग करने का भी शौक है. 

Advertisement

पिछले दिनों लिन ने रणदीप हुड्डा के साथ दिवाली मनाई थी. एक्टर ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसके साथ उन्होंने फैन्स को कहीं न कहीं हिंट दे दिया था कि वो लिन के साथ रिलेशनशिप में हैं. इसके अलावा दोनों एक-दूसरे के बर्थडे पर भी पोस्ट शेयर करते नजर आए हैं. 

लिन से पहले रणदीप के रहे इन एक्ट्रेसेस संग अफेयर्स
रणदीप हुड्डा, 47 साल के हैं. लिन, 37 साल की हैं. पर एक्टर के लिन से पहले कई एक्ट्रसेस संग अफेयर रहा है. इसमें सबसे पॉपुलर तो सुष्मिता सेन के साथ रहा. दो साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया. पर जब ब्रेकअप हुआ तो रणदीप ने कहा था कि मेरी लाइफ बदल गई है. ब्रेकअप अच्छी चीज होती है. ब्रेकअप के बाद मैंने महसूस किया कि मैंने अपनी जिंदगी में डेटिंग को बहुत समय दे दिया था, जो मुझे नहीं करना चाहिए था.

रणदीप और सुष्मिता ने साल 2004 से 2006 तक एक-दूजे को डेट किया. दोनों की मुलाकात फिल्म 'कर्मा और होली' के सेट पर हुई थी. सुष्मिता सेन के बाद रणदीप का नाम एक्ट्रेस नीतू चंद्रा से जुड़ा. दोनों साल 2010 से 2013 तक रिलेशनशिप में रहे. दोनों की शादी करने की बात भी मीडिया में सामने आई थी. पर फिर जब इनका ब्रेकअप हुआ तो फैन्स का दिल टूट गया. इसके बाद रणदीप का नाम 'मर्डर 3' की को-स्‍टार अदिति राव हैदरी के साथ भी जुड़ा. कुछ समय तक साथ रहने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement