सलमान खान की एक्ट्रेस भाग्यश्री के क्या ही कहने. एक्ट्रेस आजकल बनारस में हैं. काशीविश्वनाथ के दर्शन के लिए वो अपने पति हिमायल के साथ गई हुई हैं.
भाग्यश्री काफी स्पीरिचुअल हैं. अक्सर ही उन्हें पहाड़ों की सैर करते या फिर ज्योतिर्लिंग करते देखा जाता है. भगवान को भाग्यश्री काफी मानती हैं.
बनारस से भाग्यश्री ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्हें सिम्पल ऑफव्हाइट और ग्लोडन अनारकली सूट पहने देखा जा सकता है.
भाग्यश्री गंगा किनारे नाव पर हैं. बैठकर पोज देती दिख रही हैं. भाग्यश्री ने सिर्फ सूट पहना हुआ है, न तो शॉल ली हुई है और न ही कोई स्वेटर पहना हुआ है.
इस समय बनारस में बहुत ठंड हो रही है. लेकिन भाग्यश्री को नहीं लग रहीं. ऐसे में फैन्स ने जब फोटोज देखीं तो उन्होंने पूछा कि क्या भाग्यश्री को ठंड नहीं लग रही?
भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा है- सुबह बनारस. कुछ अलग है यहां, सुकून और शांति. सब नदियों में जैसे, गंगा का पानी. खोकर यहां पाना अपने आपको, केवल गंगा पार लगाए आपको.
भाग्यश्री ने ये भी बताया कि बनारस की हर सुबह अलग होती है. जिस दिन वो गंगा की सैर करने निकली थीं, तब वहां काफी क्लाउडी वेदर था.
ऐसे में भाग्यश्री सूरज की रोशनी नहीं देख पाईं. लेकिन वो निराश नहीं हुईं. क्योंकि बनारस में अभी वो कुछ दिन और रुकने वाली हैं.