Bigg Boss 16 Wild Card: बिग बॉस में एंट्री से पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने दिखाया एटीट्यूड, यूजर्स बोले- अर्चना संभाल लेगी

काफी दिनों से चर्चा है कि श्रीजीता डे बिग बॉस हाउस में दोबारा एंट्री लेने जा रही हैं. पर कलर्स टीवी का नया प्रोमो इन अफवाहों को गलत साबित कर रहा है. बिग बॉस के नए प्रोमो में विकास मनकतला दिखाई दे रहे हैं. विकास मनकतला बिग बॉस हाउस में नये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर जाने वाले हैं.

Advertisement
विकास मनकतला विकास मनकतला

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

बिग बॉस 16 को फॉलो करने वाले फैंस के लिए एक बड़ी खबर लेकर आ रहे हैं. ये अपडेट नए वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर है. अगर आप ये सोच रहे हैं कि हम आपको श्रीजीता डे के बारे में बताने वाले हैं, तो यहां आप गलत हैं जी. चलो फिर जानते हैं कि बिग बॉस हाउस में जाने वाला नया वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कौन है. 

Advertisement

बिग बॉस में आएगा नया वाइल्ड कार्ड 
काफी दिनों से चर्चा है कि श्रीजीता डे बिग बॉस हाउस में दोबारा एंट्री लेने जा रही हैं. पर कलर्स टीवी का नया प्रोमो इन अफवाहों को गलत साबित कर रहा है. बिग बॉस के नए प्रोमो में विकास मनकतला दिखाई दे रहे हैं. विकास मनकतला बिग बॉस हाउस में नये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर जाने वाले हैं. प्रोमो में विकास अपने नेचर के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. 

विकास कहते हैं, मुझे छोटी-छोटी बातों पर बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन कैसा है. मुखौटा पहने हुए लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं. मैं किसी मंडली में नहीं जा रहा हूं. मैं खुद अपना कंपटीटर हूं. विकास की बातों से लग रहा है कि वो बिग बॉस के घर में कई सदस्यों पर भारी पड़ने वाले हैं. वहीं प्रोमो देखने के बाद लोग विकास को शालीन भनोट की सस्ती कॉपी बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इन्हें अर्चना गौतम संभाल लेगी. 

Advertisement

कौन हैं विकास मनकतला?
विकास मनकतला टेलीविजन के जाने-माने एक्टर हैं, जो लेफ्ट राइट लेफ्ट शो में अमर हुड्डा का रोल करने के लिये जाने जाते हैं. इस शो ने विकास को घर-घर पहचान दी. पर इसके बाद वो 5 साल के लंबे ब्रेक पर चले गए. ब्रेक खत्म होने के बाद विकास ने मैं ना भूलूंगी से धमाकेदार वापसी की. इस शो के अलावा विकास झांसी की रानी में गंगाधर राव के किरदार के लिये भी जाने जाते हैं. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें, तो विकास की शादी टीवी एक्ट्रेस  गुंजन वालिया से हुई है. गुंजन कुछ अपने कछ पराए जैसे शो में नजर आ चुकी हैं. 

और बताओ बिग बॉस फैंस नई वाइल्ड कार्ड एंट्री कैसी लगी?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement