Shocking! बिग बॉस से बाहर हुए Abdu Rozik? बेघर होने पर फूट-फूटकर रोए 'छोटा भाई जान', फैंस के टूटे दिल, बोले- वापस लाओ

बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में बिग बॉस अब्दू को घर से बाहर आने के लिए कहते दिख रहे हैं. बिग बॉस अब्दू से कहते हैं- अब्दू आप घरवालों से विदा होकर घर से बाहर आ जाएं. बिग बॉस का ये फैसला सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स दंग रह जाते हैं. फैंस भी काफी इमोशनल हैं.

Advertisement
अब्दू रोजिक अब्दू रोजिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

Bigg Boss 16: सलमान खान का शो बिग बॉस 16 शुरुआत से ही फैंस को एंटरटेन कर रहा है. लेकिन अब शो के नए प्रोमो ने लोगों के दिल तोड़ दिए हैं. फैंस के दिलों की जान अब्दू रोजिक शो से बाहर हो गए हैं. अब्दू को बिग बॉस के घर को अलविदा कहता देखकर उनके तमाम फैंस की आंखें नम हैं. अब्दू के घर से बेघर होने की खबर से फैंस शॉक्ड में हैं. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर अब्दू को बिग बॉस ने घर के बाहर क्यों किया?

Advertisement

शो से बाहर हुए अब्दू रोजिक?

बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में बिग बॉस अब्दू को घर से बाहर आने के लिए कहते दिख रहे हैं. बिग बॉस अब्दू से कहते हैं- अब्दू आप घरवालों से विदा होकर घर से बाहर आ जाएं. बिग बॉस का ये फैसला सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स दंग रह जाते हैं. हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं. खुद अब्दू भी अपने दोस्तों से गले मिलकर फूट-फूटकर रोते हैं. 

शो का प्रोमो सामने आते ही फैंस के दिल टूट गए हैं. अब्दू के शो से बाहर होने पर फैंस की आंखें भी नम हैं. फैंस अब्दू को शो में लाने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब्दू ट्रेंड करने लगे हैं. 

 

फैंस हो रहे इमोशनल 

अब्दू के फैंस इस समय काफी इमोशनल हैं. हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर अब्दू को बिग बॉस से बाहर क्यों किया गया है. अब बिग बॉस ने सबके चहेते अब्दू को शो से बाहर क्यों किया, ये तो आपको आज का एपिसोड ऑन एयर होने के बाद पता चल ही जाएगा. लेकिन फैंस को पूरा भरोसा है कि शो में अब्दू की वापसी जरूर होगी. 

Advertisement

यहां देखें अब्दू के बेघर होने पर फैंस कैसे रिएक्टर कर रहे हैं-

 

 

 

 

बिग बॉस 16 की जान हैं अब्दू

अब्दू रोजिक बिग बॉस 16 के सबसे फेवरेट और पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं. अब्दू रोजिक फैंस के दिलों में बसते हैं. शो के होस्ट सलमान खान भी अब्दू को हमेशा सपोर्ट करते नजर आते हैं. अब्दू के लिए फैंस की दीवानगी का आलम ये है कि कई लोग तो सिर्फ छोटे भाईजान के लिए ही बिग बॉस 16 देख रहे हैं.

अब्दू ने अपनी क्यूट एंड एडोरेबल स्माइल और समझदारी के हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है. अब्दू बिग बॉस 16 की जान हैं. अब्दू को शो से बाहर करना बिग बॉस के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि अब्दू हमेशा शो में एंटरटेनमेंट का लेवल हाई रखते हैं. अब्दू के ना होने से शो की टीआरपी पर बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए अब देखने वाली बात होगी कि आखिर मेकर्स ने अब्दू के लिए क्या प्लान बनाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement