Bigg Boss: सलमान ने डांटा, पापा ने समझाया... फिर भी नहीं सुधरीं सुंबुल, होंगी शो से बाहर?

सुंबुल के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है. एक्ट्रेस के इस हफ्ते नॉमिनेट होने की खबर है. पिछले हफ्ते एलिमिनेशन नहीं हुआ था, अब चाहकर भी इस वीक एलिमिनेशन रुक नहीं सकता. सुंबुल के काफी चांस हैं एविक्ट होने के. सुंबुल की 1 महीने की जर्नी को देख कहना गलत नहीं होगा वे बिग बॉस के लिए नहीं बनी हैं.

Advertisement
सुंबुल तौकीर खान सुंबुल तौकीर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

बिग बॉस में टीवी की 'इमली' यानी सुंबुल तौकीर खान का जादू नहीं चला. आपने कई बड़े फिल्मी सितारों को बिग बॉस में फ्लॉप होते देखा होगा, सुंबुल भी इनमें एक हैं. फैंस ने कल्पना नहीं की थी उन्हें दबंग सुंबुल को बिग बॉस में ढूंढना पड़ेगा. 18 साल की सुंबुल के गेम को बूस्ट करने के लिए पहले उनके पापा को भेजा गया. तब भी सुंबुल का गेम नहीं सुधरा तो सलमान खान ने एक्ट्रेस को आईना दिखाया. पर लगता है सुंबुल अपने रिलैक्स जोन में हैं और उन्होंने डू नॉट डिस्टर्ब (DND) का बोर्ड लगा रखा है. 

Advertisement

सुंबुल का गेम हुआ खराब
कई यंग टीवी स्टार हैं जो रियलिटी शोज में छोटा पैकेट बड़ा धमाका लगी हैं. इनमें जन्नत जुबैर और अनुष्का सेन का नाम टॉप है, दोनों ने स्टंट रियलिटी शो में बड़े बड़े स्टार को धूल चटाई है. सुंबुल को जब फैंस ने बिग बॉस के प्रीमियर एपिसोड में देखा तो उनसे भी यही उम्मीद की गई. अनुमान यहां तक लगे कि सुंबुल टॉप 5 में होंगी. मगर जनाब ये बिग बॉस हाउस है. जहां गेम और खिलाड़ी की किस्मत हर दिन बदलती है. पहले हफ्ते अच्छा खेल रहीं सुंबुल शालीन के 'प्यार' में ऐसे पड़ी कि बैकफुट पर जाती रहीं.

पापा की सलाह भी नहीं आई सुंबुल के काम
बिग बॉस हाउस की सबसे यंग कंटेस्टेंट को ट्रैक पर लाने के लिए मेकर्स उनके पिता को शो में लेकर आए. सुंबुल के पापा ने उन्हें भरपूर ज्ञान दिया. पर एक्ट्रेस शालीन में ऐसा खोईं कि गेम खेलना ही भूल गईं. हाल इतना खराब हुआ कि सुंबुल बिग बॉस शो में दिखना ही बंद हो गईं. बीबी हाउस में इन दिनों न सुंबुल दिखने को मिल रही हैं ना उनकी आवाज सुनने को मिलती है. हां, सुंबुल दूसरे कंटेस्टेंट्स के बीच बैकग्राउंड में बैठी हुई इक्का दुक्का बार नजर जरूर आ जाती हैं. सुंबुल के वीक गेम को पिछले वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने सही करने की कोशिश की. सुंबुल को रियलिटी चेक दिया. मगर कोई फायदा नहीं. वीकेंड का वार के बाद से तो सुंबुल ने बोलना ही बंद कर दिया है. 

Advertisement

सुंबुल का पूरे शो में शालीन से श‍िकायत करते रहना, रोना धोना ही काम रह गया है. सुंबुल के पास न तो अपने कोई मुद्दे हैं न कोई बात. सुंबुल को आईना तो अब्दू रॉजिक दिखा रहे हैं. जो हिंदी नहीं आने, कद में छोटे होने के बावजूद पूरे शो में छाए हुए हैं.   

इस हफ्ते एविक्ट होंगी सुंबुल?
सुंबुल के लिए अब खतरे की घंटी बज चुकी है. एक्ट्रेस के इस हफ्ते नॉमिनेट होने की खबर है. पिछले हफ्ते एलिमिनेशन नहीं हुआ था, अब चाहकर भी इस वीक एलिमिनेशन रुक नहीं सकता. सुंबुल के काफी चांस हैं इस वीक एविक्ट होने के. एक्ट्रेस के साथ अर्चना गौतम और सौंदर्या नॉमिनेट हुई हैं. तीनों में से सुंबुल वीक प्लेयर हैं. नॉमिनेशन टास्क में ज्यादातर घरवाले सुंबुल को ही टारगेट करते दिखे. सुंबुल की पीठ में कईयों ने छुरा घोंपा. अब तो कंटेस्टेंट्स भी बिग बॉस में सुंबुल की मौजूदगी का मजाक उड़ाते हैं.

सुंबुल की इस 1 महीने की जर्नी को देख कहना गलत नहीं होगा वे बिग बॉस के लिए नहीं बनी हैं. बिग बॉस में आने का उनका ये फैसला बुरी तरह गलत साबित हुआ. बाकी इस वीकेंड देखना होगा एविक्शन की तलवार सुंबुल पर गिरती है या किसी दूसरे कंटेस्टेंट पर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement