Bigg Boss 16: बिग बॉस का खेल जितना आसान लगता है, उतना होता नहीं है. महीनों तक एक घर में अनजान लोगों के साथ बंद रहने से अच्छे-अच्छों को स्ट्रेस होने लगता है. टीवी की छोटी सरदारनी निम्रत भी अब बिग बॉस के प्रेशर को झेल नहीं पा रही हैं. बीते एपिसोड में निम्रत का ब्रेकडाउन देखने को मिला.
क्यों परेशान हैं निम्रत?
निम्रत कौर बीते 2-3 दिनों से शो में काफी शांत और उदास दिख रही हैं. लेकिन उन्होंने किसी से अपनी परेशानी शेयर नहीं की. निम्रत को परेशान देखकर बिग बॉस ने उन्हें कंफेशन रूम में बुलाया और उनसे उनकी परेशानी की वजह पूछी. निम्रत ने बिग बॉस को बताया कि वो कुछ दिनों से अकेला और उदास महसूस कर रही हैं.
बिग बॉस ने निम्रत से कहा कि वो डिटेल में बताएं कि वो कैसा महसूस कर रही हैं. इसके बाद निम्रत ने कहा- 3-4 दिन से मैं ठीक फील नहीं कर रहीं हूं. मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिक फील हो रहा है. मुझे नहीं पता कि आपने अब तक मेरे नेचर को समझा है या नहीं. लेकिन मैं वो इंसान नहीं हूं, जो चीजों को अपने दिल में रखकर रह सके. मैं सो नहीं पा रही हूं, क्योंकि मेरे दिमाग में कई चीजें चलती रहती हैं. मैं ये महसूस कर पा रही हूं कि मेरा दिमाग थोड़ा थका हुआ फील कर रहा है. इसका ये मतलब नहीं है कि मैं स्ट्रॉन्ग नहीं हूं.
निम्रत का हुआ ब्रेकडाउन
निम्रत बिग बॉस से पूछती हैं कि क्या ये बातचीत सिर्फ उन दोनों के बीच है. बिग बॉस इसपर हामी भरते हैं, जिसे सुनकर निम्रत कंफेशन रूम में ही फूट-फूटकर रोने लगती हैं. निम्रत का ब्रेकडाउन होता देखकर बिग बॉस उनसे कहते हैं कि वो घर में किसी ऐसे शख्स को तलाशें, जिससे वो अपने दिल की बात शेयर कर सकें. बिग बॉस पूछते हैं कि क्या घर में कोई ऐसा है, जिसपर वो भरोसा करती हैं और उनसे अपने दिल की बात कह सकती हैं. इसपर निम्रत कहती हैं कि वे अब्दू और साजिद से बात कर सकती हैं. लेकिन वो ज्यादा कंफर्टेबल अब्दू के साथ हैं.
डिप्रेशन में हैं निम्रत
निम्रत जब बाहर आती हैं तो उन्हें रोता हुआ देखकर शिव ठाकरे और एमसी स्टैन अपने पास बुलाकर पूछते हैं कि उन्हें क्या हुआ? निम्रत उन दोनों के अपने डिप्रेशन के बारे में बताती हैं. वे कहती हैं- मेरे अंदर बहुत सारी चीजें भर चुकी हैं. उन्होंने (बिग बॉस) मुझे किसी के साथ शेयर करने के लिए कहा है. मुझे नहीं पता कि आपको मालूम है या नहीं, लेकिन मुझे 1 साल तक डिप्रेशन और एंग्जाइटी थी. मैं अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हूं. मैं एक साल से मेडिकेशन पर हूं. लेकिन यहां आने से 4-5 महीने पहले मैंने खुद से ही अपनी दवाइयां लेना छोड़ दिया था. मेरे लिए इसलिए अब मुश्किल हो रहा है. पिछले 3-4 दिनों से मेरा माइंड सफर कर रहा है. मैं जब सोती हूं तो मेरे दिमाग में बहुत सारी बातें चलती रहती हैं. अब निम्रत ऐसी कंडीशन में अपने गेम पर कैसे फोकस करती हैं ये देखने के लिए दर्शक बेताब हैं.
aajtak.in