नन्ही परी को अस्पताल से घर लेकर आए मनोज तिवारी, फूलों से किया स्वागत, बोले- छोटा बाबू घर आ गया

मनोज तिवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्वीट वीडियो शेयर किया है. वे पूरे जोर-शोर से ग्रैंड अंदाज में फूलों के साथ स्वागत करते हुए अपनी नन्ही परी को घर लेकर आए हैं. बेटी के घर में आने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है. 

Advertisement
मनोज तिवारी मनोज तिवारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

फेमस भोजपुरी एक्टर और पॉलिटिशियन मनोज तिवारी के घर में खुशियों ने दस्तक दी है. मनोज तिवारी कुछ दिन पहले ही तीसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. मनोज तिवारी अब अपनी नन्ही परी को अस्पताल से घर लेकर आ गए हैं.

बेटी को घर लाए मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्वीट वीडियो शेयर किया है. वे पूरे जोर-शोर से ग्रैंड अंदाज में फूलों के साथ स्वागत करते हुए अपनी नन्ही परी को घर लेकर आए हैं. बेटी के घर में आने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है. 

Advertisement

मनोज तिवारी अपनी लाडली को जैसे ही गोद में लेकर कार से निकले वैसे ही फूलों के साथ उनकी नन्ही परी का वेलकम किया गया. फिर घर में एंट्री करने से पहले बेटी की आरती हुई और टीका लगाया गया. 

मनोज तिवारी ने घर में बने मंदिर में भी अपनी नन्ही परी के साथ दर्शन किए. भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने बेटी को प्यार से बेड पर लेटाया. बेबी के वेलकम के लिए मनोज तिवारी ने अपने घर को भी काफी अच्छा डेकोरेट किया. उनका पूरा परिवार नन्ही परी के आने का जश्न मना रहा है. 

 

 

मनोज तिवारी के घर आई रौनक
मनोज तिवारी ने अपनी बेटी के वेलकम का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- बिटिया घर आयी.. रौनक ही रौनक.. जय मां विंध्यवासिनी. मनोज तिवारी के वीडियो पर लोग उनकी बेटी को ढेर सारा प्यार और उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपकी बच्ची के लिए सुन्दर भविष्य की शुभकामनाएं. एक दूसरे यूजर ने लिखा- Waah बहुत बधाई भइया congratulations बेटियां सबसे प्यारी. 

Advertisement

वीडियो में फैंस को मनोज तिवारी के घर की झलक भी देखने को मिली है. उनके बेडरूम से लेकर घर के मंदिर तक, हर चीज काफी सादगी और खूबसूरती से बनाई गई है. मनोज तिवारी के घर की झलक देखकर फैंस सुपर हैप्पी हो गए हैं. 

मनोज तिवारी ने इससे पहले अपनी बेटी के जन्म की गुड न्यूज फैंस को दी थी. उन्होंने अस्पताल से पत्नी संग फोटो शेयर करके लिखा था- बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है..आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है.. उसपे आप सभी का आशीर्वाद बना रहे...सुरभि-मनोज तिवारी.

 

 

तीसरी बार पिता बने हैं मनोज तिवारी
मनोज तिवारी की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी दो शादियां हुई हैं. पहली शादी मनोज तिवारी की रानी तिवारी से हुई थी. मगर ये रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. इस शादी से मनोज तिवारी की एक बेटी भी है. जिसका नाम रीति तिवारी है. पहली पत्नी से तलाक के बाद मनोज तिवारी की लाइफ में सुरभि आईं. इसके बाद 2020 में मनोज तिवारी ने सुरभि संग दूसरी शादी की. दोनों की इस शादी से एक बेटी है, जिसका नाम सान्विका है. अब मनोज और सुरभि की एक और बेटी हुई है. इस खुशी के मौके पर हम भी मनोज तिवारी और उनकी पत्नी को ढेर सारी बधाइयां देते हैं. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement