दिल्ली में रोड शो के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने के आरोपी ने थप्पड़ कांड में किसी भी साजिश से इनकार किया है. जमानत के बाद रिहा आरोपी सुरेश पहली बार मीडिया के सामने आया. आजतक से बातचीत में उसने थप्पड़कांड पर हैरानी जाहिर की कहा कि पता नहीं उस वक्त दिमाग में क्या हुआ था. उसने ये भी कहा कि वो किसी भी पार्टी से जुड़ा नहीं है. आपको बता दें कि नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के मोती नगर इलाके में एक रोड शो के दौरान अरिवंद केजरीवाल को ये थप्पड़ मारने की घटना हुई थी.
Suresh, the man who slapped Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal during a roadshow on May 4, expressed regret over his act. I do not know why I slapped him. I regret it, Suresh said while talking to Aajtak on Thursday.