एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली के बिजवासन इलाके में जनता का मूड क्या है जानने के लिए 'आजतक' की टीम यहां पहुंची. जाट बाहुल्य इस इलाके की जनता ने कांग्रेस के मौजूदा पार्षद प्रवीण राणा के काम पर मुहर लगाई. हालांकि इलाके के कुछ लोग उनके काम से संतुष्ट नहीं है और सड़क-पानी की समस्याओं के गिना रहे हैं.
दिल्ली में इस बार का एमसीडी चुनाव खास रहने वाला है. अब तक द्विपक्षीय मुकाबले वाला चुनाव आम आदमी पार्टी के मैदान में आने से त्रिकोणीय हो गया है. साथ ही योगेंद्र यादव की पार्टी स्वराज अभियान ने भी इस बार चुनाव में बिगुल फूंका है.