जम्मू और कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट, क्षेत्रफल के लिहाज से इजरायल देश के बराबर है. यह सीट सूबे के 6 जिलों (किश्तवाड़, रामबन, कठुआ, डोडा, रियासी और उधमपुर) में फैली है. इस सीट के अन्तर्गत 17 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें से 3 सीट सुरक्षित है. यहां से कश्मीर राजघराने के कर्ण सिंह चार बार सांसद रहे. 2014 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के डॉ. जितेंद्र सिंह जीते थे. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को हराया था. डॉ. जितेंद्र सिंह को 4.87 लाख और गुलाम नबी आजाद को 4.26 लाख वोट मिले थे. नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी. डॉ. जितेंद्र सिंह, मोदी सरकार में पीएमओ समेत कई मंत्रालयों के राज्य मंत्री हैं. डॉ. जितेंद्र सिंह के पास 3.84 की चल-अचल संपत्ति है.