अमेठी के राजनीतिक इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि इस लोकसभा सीट ने या तो गांधी परिवार या उनके करीबियों पर ही अपना प्यार लुटाया. सन 1980 के बाद अमेठी लोकसभा क्षेत्र से लगातार कांग्रेस को ही विजय मिली. नेहरू गांधी परिवार के लिए ये सीट 1980 से ही रिजर्व जैसी रही है. इस सीट पर उन्हें चुनौती दे रही हैं स्मृति इरानी. 2014 में भी स्मृति इरानी राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव में खड़ी हुई थीं लेकिन उन्हें हार मिली. इस बार क्या है अमेठी की जनता का मूड? यही जानने के लिए चुनाव आजतक की टीम पहुंची है अमेठी. देखें वीडियो.
In this episode of Chunav Aajtak, we will try to find out the mood of voters of Amethi. Aajtak reporter Ashutosh Mishra talked to the people of the constituency and tried to find out will Amethi go for Rahul Gandhi or Smriti Irani. For full details watch the video.