कांग्रेस ने लखनऊ में चुनावी घोषणापत्र जारी किया जिसमें किसानों को बिजली का बिल आधा, पंचायत चुनाव में महिलाओं 50 फीसदी आरक्षण, शादी के वक्त लड़कियों को 50,000 से एक लाख रुपया देने की बात कही गई है. घोषणापत्र में नफरत फैलाने वाले अपराधियों के खिलाफ और तनाव पैदा करने वालों के लिए कड़ी सजा का भी जिक्र है.
कांग्रेस ने केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा. कार्यक्रम में प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर समेत कई दिग्गज नेता मौजदू रहे. कांग्रेस की ओर से सीएम पद की दावेदारी रही शीला दीक्षित में पार्टी दफ्तर में मौजूद थीं.