यूपी चुनाव: SP-RLD गठबंधन ने किया दो और उम्मीदवारों का ऐलान, छपरौली-बड़ौत से इन्हें मिली टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (up election 2022) के लिए समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गठबंधन ने दो और उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसमें छपरौली और बड़ौत के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.

Advertisement
SP-RLD गठबंधन ने दो और उम्मीदवारों का ऐलान किया SP-RLD गठबंधन ने दो और उम्मीदवारों का ऐलान किया

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • SP-RLD गठबंधन की नई लिस्ट आई
  • घोषित किए गए दोनों उम्मीदवार RLD के हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (up election 2022) के लिए समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गठबंधन ने दो और उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इसमें छपरौली और बड़ौत के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. बता दें कि SP-RLD गठबंधन अबतक 38 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुका है.

SP-RLD गठबंधन ने छपरौली से वीरपाल राठी (RLD प्रत्याशी) और बड़ौत से जय वीर सिंह तोमर (RLD प्रत्याशी) का नाम घोषित किया है. सपा और आरएलडी गठबंधन के 38 प्रत्याशियों में 28 आरएलडी और 10 समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं.

Advertisement

इस बीच सीताराम येचुरी ने भी ऐलान किया है कि CPIM गठबंधन के साथ है. येचुरी ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए CPIM सपा का साथ देगी. दूसरी तरफ किसान नेता नरेश टिकैत ने भी सपा-आरएलडी गठबंधन का साथ देने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने यू-टर्न ले लिया था.

यह भी पढ़ें - UP Election: RLD ने 7 और उम्मीदवार किए घोषित, गठबंधन में मिलीं कुल 26 सीटें

बता दें कि यूपी में कुल 403 सीटें हैं. यहां सात चरणों में मतदान होना है. इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे.

बता दें कि यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी का सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट),राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी),अपना दल (कमेरावादी), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), महान दल, टीएमसी से गठबंधन है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement