उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इसमें लखनऊ, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले शामिल हैं. इस चरण में लखीमपुर खीरी में भी मतदान चल रहा है, जहां पर तिकुनिया हिंसा के बाद माहौल बदल गया. इस हिंसा में 8 लोग मारे गए थे.
लखीमपुर खीरी की 8 सीटों (पलिया, निघासन, गोला गोरखनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता और मोहम्मदी) में वोट डाले जा रहे हैं. लखीमपुर खीरी में पिछली बार बीजेपी ने सूपड़ा साफ कर दिया था. ऐसे में किसानों को कुचलने वाले कांड के बाद यहां बीजेपी की राह आसान नहीं है. यहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की प्रतिष्ठा दांव पर है.
Lakhimpur Kheri Voting Live Update
5:53 PM: उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण में अभी तक 57.45% वोटिंग हुई है. आज 59 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
2:44 PM: सपा ने मॉकपोल में गड़बड़ी का आरोप लगाया, कोई भी बटन दबाने पर निकल रही कमल की पर्ची- सपा, समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की, श्रीनगर के फरधान बूथ संख्या 85 का मामला.
2:30 PM: सपा ने आरोप लगाया कि लखीमपुर खीरी की 139 गोला गोकर्णनाथ विधानसभा के पब्लिक इंटर कालेज कनिष्ट विभाग में BJP के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का पदाधिकारी सरताज सुबह से लोगों को BJP के पक्ष में मतदान करने को दबाव बना रहा है, ये आचार संहिता का उल्लंघन है.
2:30 PM: यूपी में 1 बजे तक 37.45% मतदान. पीलीभीत में 41.23%, लखीमपुर में 40.90%, सीतापुर में 36.98%, हरदोई में 34.29%, उन्नाव में 35.01%, लखनऊ में 35%, रायबरेली में 40.17%, बांदा में 37.66% और फतेहपुर में 40.35% मतदान.
12:40 PM: भारी सुरक्षा के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने वोट डाला. इस दौरान मीडिया को पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दिया गया. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ स्थानीय पुलिसकर्मी कड़ी सुरक्षा कवर दिए हुए थे. मतदान केंद्र से बाहर निकलते हुए अजय मिश्र टेनी विक्ट्री साइन दिखाया.
11:30 AM: चौथे चरण में सुबह 11 बजे तक 22.62 फीसदी मतदान हुआ है. पीलीभीत में 27.44%, लखीमपुर खीरी में 26.28%, सीतापुर में 22.13%, हरदोई में 20.13%, उन्नाव में 21.36%, लखनऊ में 21.41%, रायबरेली में 21.42%, बांदा में 23.92% और फतेहपुर में 22.52% मतदान हुआ है.
10:50 AM: लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर सानी पोलिंग बूथ पर लगी ईवीएम मशीन में अराजक तत्व ने डाला फेवीक्विक, लगभग डेढ़ घण्टे बाधित रहा मतदान.
10:10 AM: सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि लखीमपुर खीरी जिले की श्रीनगर विधानसभा 140 के बूथ संख्या 159 पर ईवीएम मशीन खराब है.
9:40 AM: यूपी में 9 बजे तक 9.10% मतदान. हरदोई में 8.14%, फतेहपुर में 9.69%, पीलीभीत में 10.64%, लखनऊ में 8.06%, बांदा में 8.81%, उन्नाव में 9.26%, रायबरेली में 8.03%, लखीमपुर में 10.43%, सीतापुर में 10.59%.
8:30 AM: लखीमपुर खीरी जिले के बनवीरपुर बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई हैं. इसी बूथ पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी वोट डालेंगे. आजतक से बात करते हुए कई वोटर ने कहा कि वह आवारा पशु, फसलों के एमएसपी और महंगाई के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं.
8:00 AM: सपा ने आरोप लगाया कि लखीमपुर जिले की 142 लखीमपुर विधानसभा के बूथ नंबर 75 पर वोट देने के बाद उंगलियों पर कर्मचारी स्याही नहीं लगा रहे हैं और पोलिंग एजेंट को बाहर बैठा रखा है.
7:00 AM: लखीमपुर खीरी की सभी 8 सीटों पर मतदान शुरू.
चौथे चरण की 59 में से 50 सीटें जीती थी बीजेपी
2017 में इन 59 सीटों में 50 सीटों पर बीजेपी विजयी रही थी. समाजवादी पार्टी को 4, बीएसपी और कांग्रेस को दो-दो और अपना दल को 1 सीट मिली थी. 2017 में लखनऊ की 9 सीटों में 8 में बीजेपी ने बाजी मारी थी, सिर्फ मोहनलाल गंज की सीट पर समाजवादी पार्टी को सफलता मिली थी, जबकि लखीमपुर की सभी 8 सीटों पर बीजेपी जीती थी.
aajtak.in