उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले 'पंचायत आजतक' के मंच पर ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी लीडर नहीं लोडर बनाकर काम करते हैं. बीजेपी ने केशव प्रसाद मौर्य को लोडर बनाया, मैं गवाह हूं मेरे सामने एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर दिया और कहा कि वो सीएम बनेंगे और जब बनाना हुआ तो केशव मौर्या हो गए शिखंडी और सीएम हो गए उत्तराखंडी.'
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के वादों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कहां गया खेल, पिछड़ों की 52 फीसदी आबादी है लेकिन फिर क्या हुआ. उन्होंने कहा, 'संजय निषाद हमारे भाई जी हैं, दुनिया की नैया पार किए हैं, क्यों नहीं इन्हीं को सीएम बना देते हैं. हम इनका स्वागत करते हैं. इनकी आबादी 18 परसेंट है. 3 परसेंट वाला बन सकता है, 9 परसेंट वाला बन सकता है तो 18 परसेंट वाला क्यों नहीं.'
राजभर ने कहा, 'अगर संजय निषाद मेरे साथ आ गए तो 150 सीट जीतेंगे और मैं गारंटी देता हूं कि ये मेरे साथ आएंगे, जाएंगे कहां.'
इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आज तक 2021: दिनेश शर्मा बोले- मुनव्वर राणा का सम्मान करता हूं, उन्हें प्रदेश से विदा करने जाना पड़ेगा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से हुई मुलाकात पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जिस दिन मैंने सत्ता छोड़ी थी उसी दिन कसम खाई कि जब तक उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी की विदाई न हो जाए मैं शांत नहीं बैठूंगा. मेरी भेंट शिष्टाचार थी. स्वतंत्र देव सिंह से पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद करीब 4 बार हो चुकी है. आगे उन्होंने कहा कि मेरे मां-बाप ने सिखाया है कि गर्दन कटा लेना लेकिन गर्दन झुकाना नहीं.
महंगाई पर बात करते हुए राजभर ने कहा कि जो वादा भाजपा करती है, उसके ठीक खिलाफ काम करती है. जब बीजेपी सत्ता से बाहर थी तो वादा किया था कि हम महंगाई कम करेंगे. उस समय 400 रुपये गैस सिलिंडर का दाम था अब 900 रुपए पार गया है. सरसो का तेल 250 रुपये लीटर हो गया है. अरहर की दाल 100 पार कर गई है. जो पेट्रोल 60 रुपये था वो 100 पार कर गया है. चलें मेरे साथ गावों में, लोग गाली दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इस बार आएं नेताजी, उलट देंगे.
aajtak.in