Panchayat Aaj Tak UP 2021: यूपी चुनाव से पहले आजतक के कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' के मंच पर दिग्गजों ने खुलकर अपनी बेबाक राय रखी. पंचायत आजतक में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने ब्राह्मण उत्पीड़न समेत अन्य मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी.
यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कानपुर के चर्चित बिकरु कांड के आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे के उत्पीड़न के विपक्ष के आरोप का भी जवाब दिया. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बेबाकी से कहा कि खुशी दुबे का कोई दोष नहीं है. इसपर यूपी सरकार को विचार करना चाहिए.
उन्होंने विपक्ष के आरोप पर कहा कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर सियासत करना चाहते हैं, वे खुशी दुबे को न्याय दिलाना नहीं चाहते. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि विपक्षी दलों को अगर खुशी दुबे को न्याय दिलाना होता था तो वे न्यायालय में जाते. न्यायालय में जाने से विपक्षी दलों को किसने रोका. उन्होंने विपक्षी दलों के आरोप का जवाब देते खुशी दुबे के नाबालिग होने को लेकर शादी पर भी सवाल खड़े किए.
लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने ब्राह्मण उत्पीड़न के आरोप पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमारे यहां कोई ब्राह्मण, ठाकुर या किसी जाति का कभी मुख्यमंत्री नहीं बनता. हमारे यहां जो भी मुख्यमंत्री बनता है, वो कमल के फूल वाला होता है. इससे पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और समाजवादी पार्टी के पवन पांडेय ने लक्ष्मीकांत वाजपेयी की उपेक्षा को लेकर भी सवाल उठाए.
aajtak.in