तेजस्वी बोले- यूपी में डायरेक्ट फाइट समाजवादी पार्टी और बीजेपी की है

तेजस्वी यादव ने एजेंडा आजतक के मंच से कहा है कि यूपी में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधी फाइट रहने वाली है.

Advertisement
तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST
  • यूपी में अखिलेश का करेंगे समर्थन- तेजस्वी
  • कहा- यूपी में AIMIM कोई फैक्टर नहीं

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एजेंडा आजतक के मंच से उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर भी खुलकर अपनी राय रखी. तेजस्वी यादव यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के अलग-अलग चुनाव लड़ने को लेकर कोई टिप्पणी करने से बचते नजर आए. तेजस्वी ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान देखा था कि हम छोटे-छोटे दलों से गठबंधन करेंगे. ये फैसला उनका है.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सीधी फाइट होगी. बीजेपी हटाओ और बीजेपी लाओ, मुकाबला यही रहने वाला है. जो लोग बीजेपी को सत्ता से हटाना चाहते हैं वे अखिलेशजी के साथ जाएंगे. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि हमारे पास यूपी में जो भी ताकत है, हम अखिलेश यादव के समर्थन में लगाएंगे. सपा का समर्थन करेंगे.

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सपा के लिए कितना बड़ा खतरा होगी? इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई खतरा नहीं होगी. बिहार चुनाव में भी एआईएमआईएम कोई फैक्टर नहीं थी. यूपी के चुनाव में भी ये कोई फैक्टर नहीं रहेगी. तेजस्वी यादव ने लालू यादव के जेल से बाहर आने के बाद पार्टी में उनकी भूमिका को लेकर भी खुलकर बात की.

Advertisement

ये भी पढ़ेंतेजस्वी बोले- लॉकडाउन में कौन दिखता है, हम आवाज न उठाते तो ट्रेन चलती क्या? 

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्षजी (लालू यादव) कई बीमारियों से पीड़ित हैं. सक्रियता थोड़ी कम है लेकिन हमलोग कोई भी कदम उनको भरोसे में लेकर ही बढ़ाते हैं. उन्होंने तेज प्रताप यादव की नाराजगी, अलग संगठन बनाने को लेकर सवाल पर कहा कि ये कोई मसला नहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement