SP-RLD गठबंधन को बड़ा झटका, जेवर से चुनाव नहीं लड़ेंगे अवतार सिंह भड़ाना

Jewar Assembly Seat: जेवर विधानसभा से आरएलडी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना मैदान से पीछे हट गए हैं. वह अब जेवर सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे.

Advertisement
अवतार सिंह भड़ाना (फाइल फोटो) अवतार सिंह भड़ाना (फाइल फोटो)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • सपा-RLD के संयुक्त प्रत्याशी थे भड़ाना
  • अब इंद्रवीर सिंह भाटी लड़ेंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग से महज 20 दिन पहले एक 'हैवीवेट' प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. इस प्रत्याशी का नाम है अवतार सिंह भड़ाना, जो जेवर सीट से सपा-आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी थे. उन्होंने जेवर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. उनकी जगह पर इंद्रवीर सिंह भाटी को प्रत्याशी बना दिया गया है.

Advertisement

जेवर विधानसभा से आरएलडी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना मैदान से पीछे हट गए हैं. वह अब जेवर सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. अवतार सिंह भड़ाना ने कोविड-19 संक्रमित होने के चलते नाम वापस लेने की बात कही है. हालांकि जिस वक्त अवतार सिंह भड़ाना के पीछे हटने की बात आई, उससे दो घंटे पहले भी वह ट्विटर पर प्रचार कर रहे थे.

जेवर सीट से अवतार सिंह भड़ाना के पीछे हटने को सपा-आरएलडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. अवतार सिंह भड़ाना की गिनती बड़े गुज्जर नेताओं में की जाती है. 2017 के चुनाव में अवतार सिंह भड़ाना मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते थे, लेकिन किसानों के आंदोलन के दौरान इस्तीफा दे दिया था.

हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले 64 साल के अवतार सिंह भड़ाना का राजनीतिक सफर लंबा रहा है. कांग्रेस के टिकट पर वह फरीदाबाद से तीन बार और मेरठ से एक बार सांसद रह चुके हैं. इसके बाद साल 2017 में भाजपा के टिकट से मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उन्होंने चुनाव लड़ा और बहुत कम वोटों से वह चुनाव जीत सके थे.

Advertisement

अवतार सिंह भड़ाना भाजपा छोड़कर 12 जनवरी को आरएलडी में शामिल हुए थे. इसके बाद RLD ने उन्हें गौतमबुद्धनगर की जेवर सीट से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था. इस दौरान भड़ाना ने कहा था है कि पश्चिम से जो हवा चलेगी वो पूरब तक जाएगी. वह कुछ दिन पहले ट्रैक्‍टर पर सवार होकर नामांकन करने गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement