Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है और उसकी राजनीतिक सरगर्मियां तेज है. लखनऊ में आजतक की ओर से 'पंचायत यूपी 2021' कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों पर बड़ी बहस हो रही है. इसी बहस में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पहुंचे और कोरोना-महंगाई-बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर योगी सरकार पर निशाना साधा.
समाजवादी पार्टी की सरकार में क्राइम बढ़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, 'यह भारतीय जनता पार्टी का झूठा प्रचार है, झूठ बोलने में भी कोई नंबर वन पार्टी है तो वह बीजेपी है, मैं तो कहता हूं बीजेपी से आज सरकार उनकी है, टॉप-10 माफियाओं की सूची जारी करें, आज सभी टॉप-10 माफिया किस पार्टी में हैं.'
अखिलेश यादव ने कहा, 'सभी लोगों ने बीजेपी की गुंडागर्दी देखी है, आज नामांकन नहीं करने दिए, नामांकन पत्र जो लेकर जा रहा था उसके हाथ से खींच लिया गया, पूरे देश ने देखा कि कैसे बीजेपी के गुंडों ने हमारी बहनों के कपड़े फाड़ दिए, एक बहन नामांकन के लिए जा रही थी, उसका पर्चा फाड़ दिया, साड़ी खींच ली.'
पंचायत आजतक यूपी 2021 की लाइव कवरेज यहां पढ़िए
योगी सरकार पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
अखिलेश यादव ने कहा, 'कई मामलों में आज के समय उत्तर प्रदेश 'नंबर वन' हो गया है, आज जनता समाजवादी सरकार में हुए कामों को याद कर रही है. आज की बीजेपी सरकार को बहुत समर्थन मिला था, लेकिन पिछले साढ़े चार सालों में क्या किया? अपना संकल्प पत्र कूड़े दान में फेंक दिया. लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सिर्फ विज्ञापन लगे हुए हैं.'
आगे अखिलेश यादव ने कहा, 'आज यूपी मिड-डे मील में बच्चों को खाने देने के बजाय नमक-रोटी देने में नंबर वन है. कुपोषित बच्चों की संख्या में यूपी नंबर वन है. टीबी जैसी बीमारी में उत्तर प्रदेश नंबर वन है. उन्होंने कहा कि जनता ने राज्य सरकार को इस लिए वोट नहीं दिया था कि इन सब चीजों को आप भूल जाएं.'
किसान मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'संकल्प पत्र में लिखा गया था कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी. आज महंगाई बढ़ गई है. डीजल-पेट्रोल की कीमत बढ़ गई है. जीएसटी की वजह से तमाम चीजों की कीमत में इजाफा हुआ है. अगर किसानों की आय दोगुनी करनी थी तो किस फसल से आय दोगुनी हुई?'
aajtak.in