'क्या मैं सबका दूल्हा भाई हूं?' तेलंगाना की रैली में बीजेपी के कार्टून पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी रैली में बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, मुझे एक पोस्टर में ऐसा काजी दिखा दिया, जो कांग्रेस और टीआरएस की शादी करवा रहा है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा और कहा, अब पीएम मोदी के फोटो से काम नहीं चल रहा है तो ये लोग ओवैसी का फोटो लगाकर फायदा लेना चाह रहे हैं.

Advertisement
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (File Photo) AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (File Photo)

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 11 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हैं. चुनावी प्रचार जोर पकड़ गया है. इस बीच, बीजेपी के कार्टून पोस्टर को लेकर राजनीति गरमा गई है. शुक्रवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी को निशाने पर लिया और कार्टून को लेकर तंज कसा. ओवैसी ने कहा, बीजेपी ने अपने एक कार्टून में बीआरएस और कांग्रेस की शादी करवाने के लिए मुझे काजी बता दिया. मैं कहां काजी बना सकता हूं. लेकिन, अगर काजी बन गया तो बहुत सख्त फैसले लूंगा. उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला और अल्पसंख्यकों के लिए घोषणा पत्र को छलावा बताया है.

Advertisement

बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग है. बीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस में चुनावी मुकाबला है. चुनाव प्रचार में बीजेपी लगातार कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम पर हमलावर है. बीजेपी ने 8 नवंबर को इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है. इसमें  बीजेपी ने लिखा, असदुद्दीन ओवैसी ने आपको बीआरएस और कांग्रेस के 'निकाहनामा' में आमंत्रित किया है! इस पोस्टर में ओवैसी की तस्वीर लगी है.

'बीजेपी-कांग्रेस कहती है कि मैं मिला हुआ हूं'

अब बीजेपी के इसी पोस्टर पर ओवैसी ने हमला बोला. उन्होंने एक चुनावी रैली में कहा, बीजेपी कहती है कि मैं कांग्रेस से मिला हुआ हूं. कांग्रेस कहती है कि मैं बीजेपी से मिला हुआ हूं. अरे भाई, क्या मैं सबका दूल्हा भाई हूं. सबका भाईजान हूं क्या? हर कोई बोलता है. अब तो बीजेपी के लोगों ने मेरा एक कार्टून बनाया है. कार्टून में मुझे एक काजी बना दिया. उसमें दिखाया गया कि मैं कांग्रेस और बीआरएस की शादी करवा रहा हूं. अरे, एक मैं परेशान हूं बाबा. मैं कहां काजी बना सकता हूं. तेलंगाना में बीजेपी के लिए मोदी की फोटो काम नहीं कर रही है. इसलिए अपने फायदे के लिए मेरी फोटो लगाकर कार्टून बना रहे हैं. 

Advertisement

'अगर मैं काजी बन गया तो...'

ओवैसी का कहना था कि तुम (BJP) मजबूर हो मेरी फोटो लगाने को. जब मोदी की फोटो काम नहीं आ रही है तो तुम मेरी फोटो लगाने पर मजबूर हो गए. तब यह मालूम हुआ कि हम भी तुम्हारे दूल्हे भाई हैं. बताइए, ये कोई तरीका है.. इस उमर में काजियों पर मेरी फोटो डालना... जिनकी शादी नहीं हुई है, जिसके घर में कोई नहीं है, उनका कुछ करो बीजेपी वालो. आप हमारे पीछे पड़े हैं. अगर मैं काजी बन जाऊंगा तो बहुत सख्त फैसले लूंगा. 

'कांग्रेस तुम्हारी बर्बादी का सामान तैयार कर रही'

ओवैसी ने 'अल्पसंख्यक घोषणा पत्र' को लेकर कांग्रेस पर हमला किया. ओवैसी ने कहा, इनको ओबीसी और माइनॉरिटी के बीच फर्क भी मालूम नहीं है. कांग्रेस ने संविधान तक नहीं पढ़ा है और घोषणाएं कर रही है. ओवैसी ने मुस्लिमों को आगाह करते हुए कहा, बिठाकर बिरयानी खिलाने से पहले देखो कांग्रेस तुम्हारी बर्बादी का सामान तैयार कर रही है. तुम अपने घर में बुलाकर बिरयानी खिला रहे हो. मगर तुम्हारे पैरों के नीचे से जमीन कांग्रेस खींचना चाह रही है. कांग्रेस साजिश के तौर पर काम कर रही है. लेकिन, तेलगांना की जनता तुम्हारी साजिश का शिकार नहीं होगी. ओवैसी का कहना था कि मुस्लिम समाज तालीम ना मिलने की वजह से पीछे है. लेकिन, तेलंगाना के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement