तमिलनाडु चुनावः कांग्रेस-DMK गठबंधन में किसके हिस्से कितनी सीट, ऐलान आज

कांग्रेस विधायक दिनेश गुंडुराव ने इस संबंध में कहा कि हम समझौते पर पहुंच चुके हैं. 7 मार्च को दिन में 10 बजे हम एग्रीमेंट साइन करेंगे और एग्रीमेंट के अंतिम टर्म्स की घोषणा भी उसी समय करेंगे.

Advertisement
कांग्रेस विधायक दिनेश गुंडुराव ने स्टालिन से की मुलाकात (फाइल फोटोः इंडिया टुडे) कांग्रेस विधायक दिनेश गुंडुराव ने स्टालिन से की मुलाकात (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)

अक्षया नाथ / नागार्जुन

  • चेन्नई,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • कांग्रेस-डीएमके में सीटों पर समझौता
  • आज 10 बजे समझौते पर हस्ताक्षर

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दल जहां सत्ता तक पहुंचने की इस चुनावी जंग में जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं, वहीं गठबंधन में सीट बंटवारे को भी अंतिम रूप देने पर माथापच्ची की जा रही है. सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन की ओर से सीट बंटवारे का ऐलान किया जा चुका है.

Advertisement

अब विपक्षी द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) और कांग्रेस के गठबंधन में किस दल के हिस्से कितनी सीटें आईं, इसका भी आज ऐलान हो जाएगा. डीएमके नेता एमके स्टालिन के घर के बाहर कांग्रेस नेता दिनेश गुंडुराव ने इस संबंध में कहा कि हम समझौते पर पहुंच चुके हैं. 7 मार्च को दिन में 10 बजे हम एग्रीमेंट साइन करेंगे और एग्रीमेंट के अंतिम टर्म्स की घोषणा भी उसी समय करेंगे.

गुंडुराव ने एग्रीमेंट साइन किए जाने के बाद ही विस्तृत जानकारी देने की बात कही. हालांकि, सूत्रों की मानें तो कांग्रेस-डीएमके गठबंधन में कांग्रेस 25 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक गठबंधन में कांग्रेस को 25 विधानसभा सीटों के अलावा कन्याकुमारी की जिस लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, उस सीट के साथ ही राज्यसभा की भी एक सीट देने पर सहमति बनी है.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में एआईएडीएमके और बीजेपी ने भी गठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान किया था. इस गठबंधन में बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा यह ऐलान भी हुआ था कि कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार उतारेगी. बता दें कि तमिलनाडु के नागरिक विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रतिनिधि चुनने को 6 अप्रैल के दिन मतदान करेंगे. चुनाव नतीजों का ऐलान 2 मई को होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement