भाजपा के घोषणा पत्र में किसान, महिला और युवाओं पर होगा फोकस, कांग्रेस की 7 गारंटी का निकाला तोड़

भाजपा का घोषणा पत्र किसान, महिला और युवाओं पर आधारित रह सकता है. हालांकि अभी तक भाजपा की तरफ से घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों के मानें तो जल्द ही भाजपा अपना संकल्प पत्र जारी कर सकती है.

Advertisement
राजस्थान में भाजपा जल्द जारी करेगी अपना घोषणा पत्र राजस्थान में भाजपा जल्द जारी करेगी अपना घोषणा पत्र

हिमांशु शर्मा

  • जयपुर,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

राजस्थान में चल रहे चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हैं. जहां कांग्रेस ने सात गारंटी देने का वादा किया है, तो भाजपा ने भी इसका तोड़ निकाल लिया है. भाजपा का घोषणा पत्र किसान, महिला और युवाओं पर आधारित रह सकता है. हालांकि अभी तक भाजपा की तरफ से घोषणा पत्र जारी नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों के मानें तो जल्द ही भाजपा अपना संकल्प पत्र जारी कर सकती है. भाजपा ने कांग्रेस के साथ गारंटी का तोड़ निकाल लिया है. इस दौरान सरकार बनने के बाद 5 साल का लेखा-जोखा पार्टी रख सकती है.

Advertisement

भाजपा अपने संकल्प पत्र में महिला युवा और किसानों पर फोकस कर सकती है. सबसे बड़ी बात इस बार पार्टी संकल्प पत्र में वित्तीय प्रबंधन को भी शामिल करेगी. जिसमें योजना के लिए पैसा कहां से आएगा और किस तरह खर्च किया जाएगा. इसका भी पूरा विवरण दिया जाएगा. संकल्प पत्र के लिए अलग से भाजपा ने एक समिति बनाई है. उस समिति द्वारा पूरा काम किया गया है. 

कांग्रेस के घोषणा पत्र का जवाब देगी भाजपा

कांग्रेस की सात गारंटियों का भी भाजपा की तरफ से जवाब दिया जाएगा. भाजपा की समिति में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सहसंयोजक राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी, किरोड़ी लाल मीणा, राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व विधायक अलका सिंह गुर्जर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, प्रभु लाल सैनी और राखी राठौर शामिल किए गए हैं.

Advertisement

महिला सुरक्षा का विजन दिखाएगी भाजपा

माना जा रहा है कि महिला सुरक्षा के लिए भाजपा बड़ा ऐलान कर सकती है. क्योंकि गहलोत सरकार में 5 साल महिलाओं से जुड़े हुए अपराधों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में सरकार कटघरे में खड़ी रही. महिलाओं के साथ बलात्कार, मारपीट सहित कई तरह के हजारों केस सामने आए. ऐसे में भाजपा महिला सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही अपराध मुक्त राजस्थान का विजन जनता को दिखा सकती है.

पेपर लीक का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा रही पार्टी

इसके अलावा गहलोत सरकार में पेपर लीक की घटनाएं सबसे ज्यादा हुईं. उसे देखते हुए संकल्प पत्र में इसे रोकने के लिए खास योजना भाजपा द्वारा बनाई गई है. साथ ही सामाजिक सुरक्षा व युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बीजेपी संकल्प लेगी. 5 साल में निकाले जाने वाली भर्तियों का भी संकल्प में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. गहलोत सरकार ने किसानों की कर्ज माफी की थी. लेकिन सरकार अपने वादे पर खड़ी नहीं उतर पाई. किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है. ऐसे में पार्टी किसान कर्ज माफी को लेकर संकल्प पत्र में विशेष घोषणा कर सकती है. साथ ही उपज की खरीद और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ईआरसीपी को लेकर भी बड़ी घोषणा पार्टी द्वारा की जा सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement