'राजस्थान में कानून-व्यवस्था... बिजली गायब, यह जादूगर ही कर सकता है', अमित शाह का अशोक गहलोत पर तंज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 'जादू' से पुराने जुड़ाव का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा- उन्होंने कानून-व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को गायब कर दिया है. और यह केवल एक जादूगर ही कर सकता है.

Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के कुचामन में चुनावी जनसभा के दौरान अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के कुचामन में चुनावी जनसभा के दौरान अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

aajtak.in

  • जयपुर ,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राजस्थान के कुचामन में एक चुनावी जनसभा के दौरान राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद कानून-व्यवस्था, गांवों में बिजली और पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं 'गायब' हो गईं. अमित शाह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अतीत की ओर इशारा करते हुए कहा, 'केवल एक जादूगर ही ऐसा कर सकता है.'

Advertisement

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने राज्य की कांग्रेस सरकार को 'सबसे भ्रष्ट' बताया और कहा​ कि यह 'तुष्टिकरण की सभी सीमाएं' पार कर चुकी है. उन्होंने लोगों से अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधने के लिए उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या, विभिन्न सांप्रदायिक घटनाओं, अवैध खनन और भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का हवाला दिया. राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे. 

'राज्य में कानून-व्यवस्था गायब, यह जादूगर ही कर सकता है'

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 'जादू' से पुराने जुड़ाव का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, 'उन्होंने कानून-व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को गायब कर दिया है. और यह केवल एक जादूगर ही कर सकता है.' बता दें कि अशोक गहलोत का जन्म जोधपुर में पेशेवर जादूगरों के परिवार में हुआ था. वह बचपन में अपने पिता के साथ उनके मैजिक शो में जाया करते थे, और परफॉर्मेंस के दौरान उनकी सहायता करते थे.

Advertisement

'लाल रंग देखते ही भड़क जाते हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अशोक गहलोत लाल रंग देखकर भड़क जाते हैं. उनकी यह टिप्पणी उस 'लाल डायरी' के संदर्भ में थी, जिसके बारे में बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने आरोप लगाए थे कि इसमें मुख्यमंत्री के अवैध वित्तीय लेनदेन का विवरण है. शाह ने ने कांग्रेस पर 70 साल तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'प्रभु राम 550 वर्षों से अधिक समय तक अपमान की स्थिति में थे. कांग्रेस 70 वर्षों से राम मंदिर के निर्माण को रोक रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका भूमि पूजन किया.'

'22 जनवरी को राम लला का अभिषेक, आप टिकट करा लें'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को राम लला के अभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं और उन्होंने लोगों से उस दिन अयोध्या की यात्रा के लिए टिकट बुक करने की अपील की. अमित शाह ने कहा कि जो कांग्रेस नेता राम मंदिर को लेकर भाजपा पर सवाल उठाते थे, वे अब चुप हो गए हैं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस न तो देश को सुरक्षित रख सकती है और न ही गौरव दिला सकती है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज को चांद तक पहुंचाने का काम किया है. भारत ने इस साल की शुरुआत में चंद्रमा की सतह पर एक अंतरिक्ष यान लॉन्च किया था और यह उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा देश बन गया.'

Advertisement

'संत ने आग लगाकर आत्महत्या की फिर भी आंखें नहीं खुलीं'

राजस्थान में घटित विभिन्न सांप्रदायिक घटनाओं और उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि गहलोत सरकार ने रामनवमी और महावीर जयंती के जुलूस पर प्रतिबंध लगाने का काम किया लेकिन कोटा में पीएफआई को रैली निकालने की अनुमति दे दी. उन्होंने कहा, यह मोदी सरकार ही थी जिसने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगाया और उसके सदस्यों को सलाखों के पीछे डाला. उन्होंने कहा, 'राज्य में अवैध खनन इस हद तक बढ़ गया कि एक संत ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली, फिर भी मुख्यमंत्री गहलोत की आंखें नहीं खुलीं.'

'सरकार बनने के बाद ढाई साल में सभी घरों में नल का जल'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान की जनता को आश्वासन दिया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर ढाई साल में सभी घरों में नल का जल उपलब्ध करा दिया जाएगा. शाह ने यह भी कहा कि 2004 से 2014 तक पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने राजस्थान को 2 लाख करोड़ रुपये दिए, जबकि मोदी सरकार ने 2014 से 2023 तक 8.71 लाख करोड़ रुपये दिए और गत नौ वर्षों में राज्य में 6 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं क्रियान्वित कीं. उन्होंने कहा, 'भारत को समृद्ध और सुरक्षित केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बना सकते हैं. राजस्थान का विकास भी वही कर सकते हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement