राजा सांसी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. राजा सांसी विधानसभा सीट पंजाबके अमृतसर जिले में आती है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार सुखबिंदर सिंह सरकारिया लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं. वह 2007, 2012 और 2017 तीनों बार कांग्रेस के बैनर तले चुनाव लड़े और जीते भी. 2017 में कांग्रेस से सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने शिरोमणि अकाली दल के वीर सिंह लोपोके को 5727 वोटों के अंतर से हराया था. 2017 में राजा सांसी में कुल 45.17 प्रतिशत वोट पड़े.
कांग्रेस उम्मीदवार सुखबिंदर सिंह सरकारिया को 2017 में कुल 59,628 वोट मिले थे. जबकि शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार वीर सिंह लोपोके को कुल 53,901 वोट मिले. वहीं 2012 में कांग्रेस उम्मीदवार सुखबिंदर सिंह सरकारिया को 62,085 वोट मिले, जबकि शिरोमणि अकाली दल के वीर सिंह लोपोके को 61,001 वोट मिले. जबकि 2007 में कांग्रेस उम्मीदवार सुखबिंदर सिंह सरकारिया को 51,698 और शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार वीर सिंह लोपोके को कुल 43,422 वोट मिले थे.
और पढ़ें- Batala Assembly Seat: कांग्रेस की राह में रोड़े तो नहीं अटकाएगी आपसी गुटबाजी!
इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं गुरजीत सिंह औजला, जो कांग्रेस से हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टीके हरदीप पुरी को 99626 से हराया था. इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 9 सीटें आती हैं, जिनमें अजनाला, राजा सांसी, मजीठा, अमृतसर उत्तर, अमृतसर पश्चिम, अमृतसर सेंट्रल, अमृतसर पूर्वी, अमृतसर दक्षिण व अटारी शामिल हैं.
अमृतसर लोकसभा सीट का इतिहास
2014 के चुनाव में अमृतसर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,82,876 वोट मिले थे. वहीं BJP के अरुण जेटली 3,80,106 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. अमरिंदर सिंह के पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद वर्ष 2017 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें कांग्रेस के ही गुरजीत सिंह औजला ने जीत दर्ज की.
aajtak.in