Congress CM Face in Punjab: पंजाब में कांग्रेस का सीएम फेस कौन होगा? इसपर सस्पेंस जल्द खत्म हो सकता है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को ही सीएम फेस बनाया जा सकता है. दरअसल, मुख्यमंत्री पद का दावेदार चुनने के लिए कांग्रेस ने जो आंतरिक सर्वे कराया था, उसमें चन्नी ही सबसे आगे हैं, ऐसा कहा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सर्वे में सिर्फ सीएम चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू का ही नाम है. मतलब पार्टी ने साफ किया है कि पंजाब में कांग्रेस की तरफ से सीएम की रेस में कोई और नहीं है. ऐसा करके पार्टी ने सीनियर नेता सुनील जाखड़ को भी साइड कर दिया है. जिनके बयान पर काफी बवाल हो रहा है.
कांग्रेस ने अपने सर्वे में तीन सवाल पूछे हैं. तीनों सवाल पंजाबी में हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पार्टी उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और सांसदों की राय ली जा रही है, ताकि सीएम पद को लेकर किसी तरह का मतभेद ना रहे. बताया गया कि पार्टी आम लोगों को भी ऑटोमेटिड फोन के जरिए कॉल लगाकर उनकी राय जान रही है.
क्लिक करें - यहां मिलेगी पंजाब चुनाव से जुड़ी हर हलचल की जानकारी
दावा किया गया है कि आने वाले 3-4 दिनों में 1.4 करोड़ लोगों को फोन कॉल करने राय ली जाएगी. आखिर में AAP की तरह कांग्रेस भी सीएम फेस के ऐलान के लिए बड़ा इवेंट आयोजित कर सकती है.
कांग्रेस में सीएम फेस पर रार
पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. 10 मार्च को नतीजे आएंगे. लेकिन अबतक कांग्रेस यह तय नहीं कर पाई है कि उसका सीएम फेस कौन होगा, होगा भी या नहीं. इसपर सीएम चन्नी, प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू आमने आमने भी आए हैं. सिद्धू कई मौकों पर कह चुके हैं कि सीएम फेस पर स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए. लेकिन अब रेस में सिद्धू पिछड़ते दिख रहे हैं.
जाखड़ के बयान से मची थी हलचल, फिर खुद को किया साइड
सुनील जाखड़ बुधवार को अबोहर विधानसभा क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा, कांग्रेस आलाकमान ने 79 विधायकों से सीएम पद के लिए वोट देने को कहा था. इसमें से 42 विधायक मेरे पक्ष में थे. जबकि सुखजिंदर रंधावा को 16, प्रणीत कौर को 12 विधायकों ने वोट दिया था. वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू को 6 और चरणजीत चन्नी को दो वोट मिले थे. जाखड़ ने कहा था कि मेरी नाराजगी सिर्फ इतनी थी कि सबसे ज्यादा वोट मिलने के बाद भी मुझे सिर्फ उपमुख्यमंत्री का पद ऑफर किया गया.
जाखड़ के बयान के बाद विपक्षी दलों ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा था. इसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर तानाशाही के आरोप लगे थे. हालांकि, बाद में सुनील जाखड़ ने साफ कहा कि वह पंजाब चुनाव 2022 में सीएम पद के दावेदार नहीं हैं और इस पद के लिए चन्नी का ही समर्थन करते हैं.
पूरी खींचतान को देखते हुए कांग्रेस ने पंजाब में सीएम चेहरे की खोज शुरू कर दी थी. कांग्रेस आम आदमी पार्टी की तरह ही कॉल के माध्यम से सीएम चेहरे पर लोगों की राय मांग रही है. दरअसल, आप ने भी भगवंत मान को सीएम चेहरा बनाने से पहले पंजाब के लोगों की राय ली थी.
AAP ने दावा किया था कि उनके सर्वे में 22 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें SMS, वॉट्सऐप मेसेज के जरिए भगवंत मान को पहली पसंद बताया गया था.
aajtak.in