AAP MLA नरेश बाल्यान अपने समर्थकोंं के साथ कुमार विश्वास के घर पहुंचे, दोनों में नई शराब पॉलिसी को लेकर हुई थी बहस

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ कुमार विश्वास ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था. उनके हमले के बाद  AAP विधायक नरेश बाल्यान भी मैदान में उतर गए थे और उनके बीच ट्विटर पर जमकर बहस चली थी. 

Advertisement
AAP MLA नरेश बाल्यान अपने समर्थकोंं के साथ पहुंचे AAP MLA नरेश बाल्यान अपने समर्थकोंं के साथ पहुंचे

अमित भारद्वाज

  • गाजियाबाद ,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST
  • पंजाब में AAP प्रचंड बहुमत की ओर
  • निशाने पर आए कवि कुमार विश्वास

पंजाब में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. इस बीच पार्टी के नेताओं के तेवर भी बदल गए हैं. अब पुराने बयानों पर मोर्चा खोला जा रहा है और निशाने पर कवि कुमार विश्वास हैं. AAP विधायक नरेश बाल्यान बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कुमार विश्वास के घर पहुंचे हैं. बीते दिनों दोनों के बीच ट्विटर पर तीखी बहस हुई थी.  

Advertisement

दरअसल, दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ कुमार विश्वास ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था. उनके हमले के बाद  AAP विधायक नरेश बाल्यान भी मैदान में उतर गए और उनके बीच ट्विटर पर जमकर बहस चली थी. 

कुमार विश्वास ने कहा था कि पीने वालों की उम्र 21 से 18 करने और 1000 नए ठेके खुलवाने की पॉलिसी लागू करने की सिफारिश लेकर 2016 में दिल्ली शराब माफिया, दारू जमाखोर विधायक के साथ मेरे पास आया था. मैंने दुत्कार कर भगाया था और दोनों नेताओं को चेताया था. अब छोटे वाले के साले ने 500 करोड़ की डील में मामला सैट कर लिया.

इसके जवाब में नरेश बाल्यान ने कहा था कि लगता है आज सुबह गलत पदार्थ का सेवन कर लिया है आपने, 2021 तक दिल्ली में शराब पीने की आयु 25 वर्ष थी, नई नीति के बाद 21 वर्ष की गई है, दूसरा तथ्य यह है कि शराब का एक भी ठेका नहीं बढ़ा है, 4 कम हुए है, बाकी हमे पता है की राज्यसभा का दर्द जीवन भर रहेगा, ऐसे ही झूठ फैलाते रहे.

Advertisement

पटियाला सीट से हारे कैप्टन अमरिंदर, यूपी में बीजेपी 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की ओर

इस पर पलटवार करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि चोर जो चुप ही लगा जाता तो वो कम पिटता, बाप का नाम बताने की जरूरत क्या थी.. मैंने तो बस दारू जमाखोर विधायक लिखा था, तुम ही आए थे यह जताने की जरूरत क्या थी बालक? 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement