'मैं मर भी गया तो राख के ढेर से...', छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में कहा कि कांग्रेस वालों ने एक बार मेरा श्राद्ध कर दिया था. मैंने कहा कि मैं मर भी गया तो राख के ढेर में से फिर उठ जाऊंगा और गरीब बहनों की सेवा करूंगा.

Advertisement
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस की कांटे की टक्कर है, इसलिए दोनों दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर मैं मर भी गया तो राख के ढेर से फिर उठकर आऊंगा और गरीब बहनों की सेवा करूंगा.  

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कमलनाथ जी पानी पी-पीकर रोज मुझे कोसते हैं. एक बार तो सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों ने मेरा श्राद्ध कर दिया था. वो बोले मामा तेरा श्राद्ध हो गया. मैंने कहा, मैं मर भी गया तो राख के ढेर में से फिर उठ जाऊंगा ओर गरीब बहनों की सेवा करूंगा." 

कमलनाथ ने गरीबों को कुछ नहीं दिया: शिवराज 

शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में सवा साल सरकार चलाई, लेकिन कभी गरीब भाई-बहनों को कुछ नहीं दिया. खुद हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर में चलते हैं, जनता जाए कहीं भी, लेकिन हम हर महीने अपनी बहनों के खाते में रुपये डालते हैं.  

हर बहन को लखपति दीदी बनाऊंगा: सीएम 

इस दौरान सीएम ने कहा, मैंने तय किया है कि अगले पांच साल में हर बहन को लखपति दीदी बनाऊंगा. इसका मतलब जिसकी सालभर में एक लाख रुपये की कमाई हो. ये तब होगा जब 10 हजार रुपये महीने कमाएं. आज 15 लाख दीदी बन चुकी हैं.  

Advertisement

एमपी में 17 नवंबर को वोटिंग 

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पूरे राज्य में एक चरण में ही वोटिंग होगी. एमपी की सभी 230 सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती पांचों राज्यों के साथ तीन दिसंबर को होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement