MP: इस जिले में BJP ने कर दी 2 विधायकों की सीट की अदला-बदली, एक MLA तो 3 अलग-अलग जगह से जीत चुके

MP assembly elections 2023: बीजेपी ने जयसिंहनगर सीट से बीजेपी के मौजूदा विधायक जयसिंह मरावी को पार्टी ने जैतपुर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, जैतपुर से वर्तमान विधायक मनीषा सिंह को जयसिंहनगर से चुनावी मैदान में उतारा है.

Advertisement
BJP विधायक जयसिंह मरावी और मनीषा सिंह. BJP विधायक जयसिंह मरावी और मनीषा सिंह.

रावेंद्र शुक्ला

  • शहडोल ,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जारी चौथी सूची में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के 2 विधायकों की सीटों की अदला-बदली कर दी गई है. जयसिंहनगर सीट से बीजेपी के मौजूदा विधायक जयसिंह मरावी को पार्टी ने जैतपुर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, जैतपुर से वर्तमान विधायक मनीषा सिंह को जयसिंहनगर से चुनावी मैदान में उतारा है.

जयसिंह मरावी साल 2013 में जैतपुर विधानसभा से ही विधायक थे. 2018 के चुनाव में पार्टी ने उन्हें जयसिंहनगर भेज दिया था. जहां उन्होंने विजय हासिल की. बीजेपी के वरिष्ठ नेता मरावी मध्यप्रदेश की 3 अलग-अलग विधानसभाओं से भाजपा के विधायक रह चुके हैं.

Advertisement

सीट बदलने के पीछे की वजह
दरअसल, जैतपुर सीट से मौजूदा विधायक विधायक मनीषा सिंह का क्षेत्र में भारी विरोध हो रहा था. विकास यात्रा और विकास पर्व में भी ग्रामीणों ने कई जगह विधायक का विरोध कर उन्हें गाड़ी तक से उतरने नहीं दिया. मनीषा का विरोध देखते हुए पार्टी ने जयसिंह मरावी को वापस जैतपुर विधानसभा भेज दिया. वहीं, मनीषा सिंह को जयसिंहनगर का प्रत्याशी बनाया है. 

पता हो कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी विधानसभा से ही टिकट दिया गया है. 57 नाम वाली इस सूची में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को रहली सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. चारों सूचियों में बीजेपी अब तक 136 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है. अब 94 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है. 

Advertisement

बीजेपी ने एमपी के विधानसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 17 अगस्त और 25 सितंबर को दूसरी लिस्ट जारी की थी. दोनों ही सूचियों में 39-39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई. इसके अलावा, तीसरी सूची में 26 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से मोनिका बट्टी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था.  

शिवराज सिंह चौहान के साथ 24 मंत्रियों को फिर से उतारा

बुधनी:
शिवराज सिंह चौहान 
दतिया: नरोत्तम मिश्रा सुर्खी 
सुरखी: गोविंद सिंह राजपूत 
रहली: गोपाल भार्गव
अटेर: डॉक्टर अरविंद सिंह भदौरिया
ग्वालियर ग्रामीण: भारत सिंह कुशवाह 
ग्वालियर: प्रद्युम्न सिंह तोमर
खुरई: भूपेंद्र सिंह
खरगापुर: राहुल सिंह लोधी 
पन्ना: बृजेंद्र प्रताप सिंह
रीवा: राजेंद्र शुक्ला 
अनूपपुर: बिसाहू लाल सिंह 
मानपुर: मीना सिंह 
परसवाड़ा: रामकिशोर कांवरे
हरदा: कमल पटेल 
सांची: प्रभु राम चौधरी 
नरेला: विश्वास सारंग
हरसूद: विजय शाह 
बदनावर: राजवर्धन सिंह दत्ती गांव 
बड़वानी: प्रेम सिंह पटेल
सांवेर: तुलसी सिलावट 
उज्जैन दक्षिण: मोहन यादव
मल्हारगढ़: जगदीश देवड़ा 
सुवासरा: हरदीप सिंह डंग 
जावद: ओमप्रकाश सकलेचा

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement