झारखंड सीएम हेमंत सोरेन अब पूर्व सीएम हो चुके हैं.गिरफ्तारी के पहले ही उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. किन इन सबके बीच समानांतर झारखंड की राजनीति अपनी जगह है. क्योंकि असली खेल राजनीति का ही है. जिसमें भाजपा और JMM के लिए सबसे अहम हैं वहां की 14 सीटें. जानें क्या है सियासी गणित.