लोकसभा के छठे चरण में देश की 58 सीटों पर प्रचार बंद हो गया है. छठे चरण की 58 सीटें इसलिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि अगर मोदी 400 पार के टारगेट का दावा कर रहे हैं, तो इन 58 सीटों से ही तय होगा. लेकिन INDIA गठबंधन मोदी को रोकने के लिए इस चरण में भी एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहा है.