उत्तरप्रदेश के बस्ती में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान का मुद्दा उठाया. उन्होंने मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि वहां के लोग अनाज के लिए तरस रहे हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी और कांग्रेस वाले अब भारत को ही डराने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग कहते हैं कि पाकिस्तान से डरो, पाकिस्तान के पास परमाणु बम है.