'तो TMC सभी 42 सीटों से अपने कैंडिडेट वापस ले लेगी...', अभिषेक बनर्जी ने किया बड़ा ऐलान

टीएमसी ने अभिषेक बनर्जी को डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह डायमंड हार्बर की करीबी सीट मथुरापुर के विकास की भी जिम्मेदारी लेंगे. बनर्जी ने कहा कि हमने वह सब कुछ किया है, जो हमने वादा किया था. मैं अपने वादे पर कायम हूं.

Advertisement
अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं (फाइल फोटो- पीटीआई) अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं (फाइल फोटो- पीटीआई)

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता,
  • 30 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर अपने सभी उम्मीदवारों को वापस ले लेगी, अगर भाजपा यह घोषणा कर दे कि गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त में रसोई गैस मिलेगी. उन्होंने मथुरापुर में आगामी लोकसभा चुनावों पर चर्चा के लिए आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए यह बयान दिया. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आपको लक्ष्मी भंडार देने की जरूरत नहीं है, दीदी (ममता बनर्जी) पहले से ही यह दे रही हैं. मैं आपको (बीजेपी) चुनौती दे रहा हूं कि एक नोटिफिकेशन लाएं और ये घोषणा करें कि अगले 5 साल तक लोगों को खाना पकाने की गैस मुफ्त दी जाएगी.

Advertisement

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए फरवरी 2021 में पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार द्वारा 'लक्ष्मी भंडार' योजना शुरू की गई थी. इस साल के बजट में सामान्य वर्ग के लिए सहायता 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह और एससी/एसटी के लिए 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,200 रुपये कर दी गई.

टीएमसी ने अभिषेक बनर्जी को डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह डायमंड हार्बर की करीबी सीट मथुरापुर के विकास की भी जिम्मेदारी लेंगे. बनर्जी ने कहा कि हमने वह सब कुछ किया है, जो हमने वादा किया था. मैं अपने वादे पर कायम हूं. मथुरापुर डायमंड हार्बर से सटा हुआ है. मैं डायमंड हार्बर की तरह ही मथुरापुर के विकास की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले रहा हूं.

Advertisement

बापी हलदर मथुरापुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं. पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि टीएमसी बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी, जिससे इंडिया ब्लॉक को भारी झटका लगा था. इसके चलते कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बातचीत फेल हो गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement