'राजनीति में विश्वसनीयता के संकट के प्रतीक', राजनाथ सिंह का दिल्ली CM केजरीवाल पर पलटवार

राजनाथ सिंह ने केजरीवाल की टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना की और विश्वास जताया कि एनडीए मौजूदा लोकसभा चुनावों में विजयी होगा. रक्षा मंत्री ने पोस्ट में लिखा, "आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जी ने जेल से अंतरिम जमानत पर छूटने के बाद, आज भाजपा के बारे में जिस तरह की अनर्गल बातें की हैं, उससे यह साफ दिखने लगा है कि इस चुनाव में भाजपा और एनडीए गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शानदार विजय प्राप्त करने जा रहा है."

Advertisement
राजनाथ सिंह का अरविंद केजरीवाल पर पलटवार राजनाथ सिंह का अरविंद केजरीवाल पर पलटवार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:52 AM IST

रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. एक्स पर हिंदी में एक लंबी पोस्ट में राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि हार की हताशा के कारण आम आदमी पार्टी समेत पूरे INDI गठबंधन की मति भ्रष्ट हो चुकी है.

Advertisement

दरअसल, अंतरिम जमानत पर जेल से रिहा होने के एक दिन बाद शनिवार को केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सभी विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे डालकर और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोगों को खत्म कर राजनीतिक रूप से तानाशाही" लागू करने के लिए एक राष्ट्र, एक नेता मिशन पर हैं. 

शनिवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) मुख्यालय में एक सभा को संबोधित करते हुए, केजरीवाल ने कहा कि मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. 2014 में मोदीजी ने रूल बनाया था कि बीजेपी के अंदर जो भी 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा, सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया, फिर मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया. केजरीवाल ने दावा किया कि अमित शाह प्रधानमंत्री के उत्तराधिकारी होंगे.

Advertisement

इस पर अब राजनाथ सिंह ने केजरीवाल की टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना की और विश्वास जताया कि एनडीए मौजूदा लोकसभा चुनावों में विजयी होगा. रक्षा मंत्री ने पोस्ट में लिखा,
"आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जी ने जेल से अंतरिम जमानत पर छूटने के बाद, आज भाजपा के बारे में जिस तरह की अनर्गल बातें की हैं, उससे यह साफ दिखने लगा है कि इस चुनाव में भाजपा और एनडीए गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शानदार विजय प्राप्त करने जा रहा है. हार की हताशा के कारण आम आदमी पार्टी समेत पूरे इंडी गठबंधन की मति भ्रष्ट हो चुकी है."

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "जो इंडी गठबंधन अपनी लीडरशिप तय नहीं कर पा रहा है वे लोग हमारे बारे में क़यास लगाने का असफल प्रयास कर रहे हैं. भाजपा समेत पूरा एनडीए गठबंधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह लोकसभा चुनाव लड़ रहा है और वे ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. इस पर न तो भाजपा के अंदर, न ही एनडीए के भीतर और न ही देशवासियों के मन में कोई संशय है." 

उन्होंने कहा, "जहां, प्रधानमंत्री मोदीजी राजनीति में विश्वसनीयता के प्रतीक हैं, वहीं केजरीवालजी राजनीति में विश्वसनीयता के संकट के प्रतीक हैं. भाजपा के मन में मोदी हैं, इस देश में मोदीजी के नेतृत्व के प्रति जो विश्वसनीयता है और उनकी जन मन में जो स्वीकार्यता है, उसका पासंग भी इंडी गठबंधन के नेताओं के प्रति नहीं है. यह देश आश्वस्त है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बन कर मोदीजी विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को और अधिक मज़बूत करेंगे तथा भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement